Youth Arrested With Two Kg Heroin In Amritsar Of Punjab – अमृतसर में दो किलो हेरोइन पकड़ी: आरोपी तीन दिन के रिमांड पर, 4.93 लाख की ड्रग मनी और कार बरामद

0
83

ख़बर सुनें

अमृतसर की देहात पुलिस ने द्वारका (गुजरात) बंदरगाह पर एक मछुआरे को भेजी गई 126 किलो हेरोइन की खेप के एक हिस्से समेत एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 लाख 93 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद करने के साथ ही एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस लाइन दुबुर्जी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान देहात एसएसपी स्वप्न शर्मा और एसपी जुगराज सिंह ने दी। उन्होंने हेरोइन के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान तरनतारन की पट्टी तहसील के रहने वाले गुरजंट सिंह के रूप में बताई है। 

स्पेशल यूनिट ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह स्विफ्ट कार में हेरोइन की डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को रोककर तलाशी ली तो दो किलो हेरोइन, 4 लाख 93 हजार रुपये की ड्रग मनी और दो मोबाइल फोन मिले हैं। मामले के जांच अधिकारी अजयपाल सिंह ने बताया कि आरोपी गुरजंट को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।

एसएसपी शर्मा और एसपी जुगराज सिंह ने बताया कि आरोपी से बरामद मोबाइल के अंदर मौजूद डाटा को खंगाला जा रहा है, ताकि इसके अन्य साथी तस्करों का भी पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की। उन्होंने बताया कि बरामद दो किलो हेरोइन 126 किलो हेरोइन की खेप का हिस्सा है। इस खेप को पाकिस्तान के एक नशा तस्कर ने द्वारका (गुजरात) बंदरगाह पर एक मछुआरे को भेजी गई थी। हालांकि गुजरात पुलिस की एसटीएफ ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया था।

विस्तार

अमृतसर की देहात पुलिस ने द्वारका (गुजरात) बंदरगाह पर एक मछुआरे को भेजी गई 126 किलो हेरोइन की खेप के एक हिस्से समेत एक अंतरराष्ट्रीय तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 4 लाख 93 हजार रुपये ड्रग मनी बरामद करने के साथ ही एक कार और दो मोबाइल फोन बरामद किए हैं। 

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। यह जानकारी गुरुवार को पुलिस लाइन दुबुर्जी में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान देहात एसएसपी स्वप्न शर्मा और एसपी जुगराज सिंह ने दी। उन्होंने हेरोइन के साथ गिरफ्तार युवक की पहचान तरनतारन की पट्टी तहसील के रहने वाले गुरजंट सिंह के रूप में बताई है। 

स्पेशल यूनिट ने आरोपी को उस समय गिरफ्तार किया, जब वह स्विफ्ट कार में हेरोइन की डिलीवरी देने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी को रोककर तलाशी ली तो दो किलो हेरोइन, 4 लाख 93 हजार रुपये की ड्रग मनी और दो मोबाइल फोन मिले हैं। मामले के जांच अधिकारी अजयपाल सिंह ने बताया कि आरोपी गुरजंट को अदालत में पेश करने के बाद तीन दिन का पुलिस रिमांड हासिल कर लिया है।

एसएसपी शर्मा और एसपी जुगराज सिंह ने बताया कि आरोपी से बरामद मोबाइल के अंदर मौजूद डाटा को खंगाला जा रहा है, ताकि इसके अन्य साथी तस्करों का भी पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार किया जा सके। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर की। उन्होंने बताया कि बरामद दो किलो हेरोइन 126 किलो हेरोइन की खेप का हिस्सा है। इस खेप को पाकिस्तान के एक नशा तस्कर ने द्वारका (गुजरात) बंदरगाह पर एक मछुआरे को भेजी गई थी। हालांकि गुजरात पुलिस की एसटीएफ ने अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर गिरफ्तार कर लिया था।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here