Women worshiped by observing a fast, wishing for the prosperity, prosperity of the family and the country | महिलाओं ने व्रत रखकर की पूजा-अर्चना, परिवार और देश की समृद्धि, खुशहाली की कामना की

0
125

देवास31 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देवास में परिवार और देश की समृद्धि, खुशहाली की कामना को लेकर दशामाता पर्व मनाया गया। इसी के अंतर्गत शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में महिलाओं द्वारा सुबह से कतार खड़े होकर के व्रत रखते हुए पूजा-अर्चना की गई। रेलवे स्टेशन रोड गीता भवन के पास स्थित शीतला माता मंदिर पर रविवार को महिलाओं ने दशामाता की पूजा अर्चना कर दशामाता की बेल गले में धारण की। पीपल के वृक्ष पर माताजी का जाप करते हुए कच्चे सूत लपेटकर परिक्रमा की गई।

मंदिर के कार्यकर्ता लखन कुशवाहा ने बताया कि दशामाता पर्व पर महिलाओं ने दिनभर व्रत रखा। मुहूर्त में पीपल की पूजा-अर्चना कर आटे का दीपक, नैवेद्य, फल, वस्त्र आदि अर्पित किए। सामूहिक रूप से कथा का श्रवण किया। महिलाओं ने अपने घर की दशा के निवारण की दशमाता से प्रार्थना करते हुए देश में खतरनाक बीमारी कोरोना के खात्मे और सुख-समृद्धि की कामना की।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here