Will Smith से Oscars के स्‍टेज पर थप्‍पड़ खाने के बाद Chris Rock का फैसला, नहीं जाएंगे पुल‍िस के पास

0
112

The Academy Awards 2022: व‍िल स्‍म‍िथ (Will Smith) से ऑस्‍कर (Oscars 2022) के स्‍टेज पर थप्‍पड़ खाने के बाद कॉमेड‍ियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने इस पूरी घटना पर कोई कानूनी कार्रवाई करने से इंकार कर द‍िया है. क्रिस इस पूरे मामले में व‍िल स्‍म‍िथ के ख‍िलाफ पुल‍िस के पास नहीं जाएंगे. ये जानकारी लॉस एंजल‍िस पुल‍िस व‍िभाग ने जारी की है. रविवार की रात को ऑस्‍कर अवॉर्ड्स में प्र‍ेजेंटर बनकर पहुंचे क्रिस रॉक ने कुछ मजाक क‍िए. क्रिस ने एक जोक में विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ (Jada Pinkett Smith) का ज‍िक्र करते हुए उनके गंजेपन का मजाक बनाया. इसी जोक के बाद स्‍म‍िथ ने स्‍टेज पर चढ़कर क्रिस को मुक्का मार द‍िया.

फिल्म G.I Jane 2 फिल्म को लेकर क्रिस रॉक ने विल स्मिथ की वाइफ जेडा पिंकेट स्मिथ का मजाक उड़ा दिया था. जेडा के गंजेपन पर कॉमेंट करते हुए क्रिस रॉक ने कहा था कि गंजी होने की वजह से ही उन्हें इस फिल्म में काम करने का मौका मिला था. क्रिस ने ऑस्‍कर के मंच पर ये जोक दोहराने की कोशिश की. ज‍िसके बाद स्‍म‍िथ ने गुस्‍से में क्रिस को थप्‍पड़ मार द‍िया. सीएनएन की खबर के अनुसार अब क्रिस ने इस पूरे मामले पर पुल‍िस में जाने से इनकार कर‍ द‍िया है.

ऑस्‍कर के स्‍टेज पर हुई इस घटना के बाद ट्व‍िटर पर स्‍म‍िथ और क्रिस दोनों के ही पक्ष में लोग उतर रहे हैं. अपनी नाराजगी जताने के लिए ह‍िंसा का प्रयोग करने के लिए स्‍म‍िथ की जमकर आलोचना हो रही है. वहीं दूसरी तरफ जेडा की मेडिकल कंडीशन का मजाक बनाने पर क्रिस को भी लोगों का गुस्‍सा झेलना पड़ रहा है. इस घटना के बाद अकेडमी ने अपने ट्व‍िटर अकाउंट पर इस ह‍िंसा का समर्थन न करने की बात कही है.

हालांकि स्‍म‍िथ और क्रिस के बीच हुए इस झगड़े के कुछ देर बाद ही स्‍म‍िथ को फिल्‍म ‘किंग र‍िचर्ड’ के लिए बेस्‍ट एक्‍टर का पुरस्‍कार भी द‍िया गया. अपनी स्‍पीच में स्‍म‍िथ माइक पर रोते हुए नजर आए. उन्‍होंने सभी से अपनी हरकत के लिए माफी मांगी. हालांकि अपनी फिल्‍म का उदाहरण देते हुए ये भी कहा कि वह अपने परिवार के लिए कितने प्रोटेक्‍ट‍िव हैं और ‘प्‍यार कई बार पागलपन करा देता है.’

बता दें कि बेस्‍ट एक्‍टर का अवॉर्ड जीतने वाले स्‍म‍िथ की फिल्म ‘किंग रिचर्ड्स’ 2021 में र‍िलीज हुई एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्‍म है. यह फिल्‍म मशहूर टेनिस प्लेयर्स सेरेना और वीनस विलियम्स के पिता और कोच रिचर्ड विलियम्स की बायोग्राफी है, ज‍िसमें विल स्मिथ ने कोच र‍िचर्ड का रोल क‍िया है.

आपको बता दें कि व‍िल स्‍म‍िथ की पत्‍नी जेडा, एलोपेशिया एरियाटा नाम की बीमारी का श‍िकार हैं. उन्‍होंने साल 2021 में अपनी इस बीमारी के बारे में लोगों को बताया था. इस कंडीशन में मरीज के बाल पैच में उड़ने लगते हैं. ये स्‍थ‍िति क‍िसी भी उम्र के व्‍यक्ति में हो सकती है. अक्‍सर लोग 30 की उम्र से पहले इस बीमारी का श‍िकार होते हैं. एलोपेशिया एरियाटा फैलने वाली बीमारी नहीं है.

Tags: Oscar Awards

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here