When brought to the police station and interrogated, five stolen bikes were found, both the accused are surveillance crooks, now arrested | थाने लाकर पूछताछ की तो मिले चोरी की पांच बाइक, दोनों आरोपी हैं निगरानी बदमाश, अब गिरफ्तार

0
208

बिलासपुर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
दो बदमाश युवक मिलकर करते थे बाइक चोरी। - Dainik Bhaskar

दो बदमाश युवक मिलकर करते थे बाइक चोरी।

बिलासपुर में चाकूबाजी व गुंडागर्दी करने वाले आदतन बदमाश चोरी की बाइक में घूमते मिले। दरअसल, पुलिस उनकी तलाश में थी। इस बीच दोनों आरोपी जब पकड़ाए और उनकी बाइक के दस्तावेजों की जांच की, तब चोरी का राज खुला। दोनों से पूछताछ करने के बाद पुलिस ने चोरी की पांच बाइक मिल गई। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार लिंगियाडीह निवासी मोती निषाद उर्फ लालू निषाद (23 साल) और राजकिशोर नगर के हरिसंगार कॉलोनी निवासी धर्मेश वैष्णव उर्फ कोको (19 साल) दोस्त हैं। दोनों सरकंडा क्षेत्र के निगरानी बदमाश हैं। कुछ समय पहले उन्होंने डेयरी व्यापारी के साथ गुंडागर्दी और मारपीट की थी। तब से पुलिस उनकी तलाश कर रही थी।

दोनों बाइक के नहीं मिले दस्तावेज
रविवार की रात पुलिस ने दोनों युवकों को अलग-अलग बाइक में घुमते पकड़ा। पूछताछ के दौरान उनसे बाइक के दस्तावेजों की मांग की गई, तब दोनों गोलमोल जवाब देने लगे। पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तब युवकों ने कोतवाली क्षेत्र के खपरगंज से बाइक चोरी करना बताया। संदेह के आधार पर पुलिस ने उनसे पूछताछ की। तब तीन और बाइक मिली, जिसे भी उन्होंने सरकंडा और कोतवाली क्षेत्र से चोरी किया था। हालांकि, अभी तक बाइक के मालिकों की जानकारी नहीं मिल पाई है। थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने बताया कि बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर उनके मालिक की जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही कोतवाली पुलिस को भी इसकी सूचना दी गई है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here