Water Will Be Available Daily From This Day In The Core Area Of Shimla City. – Drinking Water Supply: राहत भरी खबर, शिमला शहर के कोर एरिया में भी इस दिन से रोज मिलेगा पानी

0
101

ख़बर सुनें

शिमला शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। संजौली और छोटा शिमला जोन के बाद शहर के कोर एरिया यानि सेंट्रल जोन में भी अब रोज पानी मिलेगा। इस जोन में रिज टैंक से ज्यादातर इलाकों में पानी की सप्लाई दी जाती है। कंपनी ने बुधवार से इस जोन के सभी इलाकों में रोज पानी देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।  परियोजनाओं से पानी की सप्लाई बढ़ने के बाद दो दिन से इस जोन में रोज पानी देने का ट्रायल चल रहा था। यह सफल रहने के बाद कंपनी ने सोमवार से नियमित सप्लाई देने की योजना बनाई थी। लेकिन सोमवार सुबह से ही गिरि और गुम्मा परियोजनाओं में बिजली कट के चलते पंपिंग बंद हो गई। इसके चलते पूरा दिन शहर को पानी नहीं आया जिसके बाद शेड्यूल में बदलाव किया गया।

पंपिंग बाधित रहने के कारण संजौली समेत बाकी जोन में भी कुछेक इलाकों की सप्लाई में कट लगा है। मंगलवार को भी शहर में सप्लाई प्रभावित रहने वाली है। ऐसे में बुधवार से सेंट्रल जोन में रोज पानी मिलने लगेगा। सेंट्रल जोन के अलावा लक्कड़ बाजार जोन में भी रोज पानी दिया जा रहा है। पेयजल कंपनी ने कहा कि अब सिर्फ चौड़ा मैदान जोन बचा है जहां नियमित सप्लाई का शेड्यूल बनाया जा रहा है। जल्द ही पूरे शहर में नियमित सप्लाई मिलने लगेगी। सोमवार सुबह 5:00 बजे तक सभी पेयजल परियोजनाओं से शहर को 49.30 एमएलडी पानी मिला था जो सामान्य सप्लाई है।

सेंट्रल जोन के इन इलाकों में मिलेगा रोज पानी
सेंट्रल जोन में रिज मैदान, मालरोड, सब्जी मंडी, मेट्रोपोल, हाईकोर्ट एरिया, लोअर बाजार, मिडल बाजार, रामबाजार, कृष्णानगर, बसस्टैंड, लालपानी, कैथू, यूएस क्लब जबकि लक्कड़ बाजार में कैलस्टन, भराड़ी, रुल्दूभट्ठा, कुफ्टाधार, जाखू और बैनमोर क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में अब रोज पानी देने का दावा है। पेयजल कंपनी के एजीएम सुमित सूद ने कहा कि सेंट्रल जोन में भी नियमित सप्लाई देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द पूरे शहर में यह शेड्यूल लागू किया जाएगा।

विस्तार

शिमला शहरवासियों के लिए राहत भरी खबर है। संजौली और छोटा शिमला जोन के बाद शहर के कोर एरिया यानि सेंट्रल जोन में भी अब रोज पानी मिलेगा। इस जोन में रिज टैंक से ज्यादातर इलाकों में पानी की सप्लाई दी जाती है। कंपनी ने बुधवार से इस जोन के सभी इलाकों में रोज पानी देने के निर्देश जारी कर दिए हैं।  परियोजनाओं से पानी की सप्लाई बढ़ने के बाद दो दिन से इस जोन में रोज पानी देने का ट्रायल चल रहा था। यह सफल रहने के बाद कंपनी ने सोमवार से नियमित सप्लाई देने की योजना बनाई थी। लेकिन सोमवार सुबह से ही गिरि और गुम्मा परियोजनाओं में बिजली कट के चलते पंपिंग बंद हो गई। इसके चलते पूरा दिन शहर को पानी नहीं आया जिसके बाद शेड्यूल में बदलाव किया गया।

पंपिंग बाधित रहने के कारण संजौली समेत बाकी जोन में भी कुछेक इलाकों की सप्लाई में कट लगा है। मंगलवार को भी शहर में सप्लाई प्रभावित रहने वाली है। ऐसे में बुधवार से सेंट्रल जोन में रोज पानी मिलने लगेगा। सेंट्रल जोन के अलावा लक्कड़ बाजार जोन में भी रोज पानी दिया जा रहा है। पेयजल कंपनी ने कहा कि अब सिर्फ चौड़ा मैदान जोन बचा है जहां नियमित सप्लाई का शेड्यूल बनाया जा रहा है। जल्द ही पूरे शहर में नियमित सप्लाई मिलने लगेगी। सोमवार सुबह 5:00 बजे तक सभी पेयजल परियोजनाओं से शहर को 49.30 एमएलडी पानी मिला था जो सामान्य सप्लाई है।

सेंट्रल जोन के इन इलाकों में मिलेगा रोज पानी

सेंट्रल जोन में रिज मैदान, मालरोड, सब्जी मंडी, मेट्रोपोल, हाईकोर्ट एरिया, लोअर बाजार, मिडल बाजार, रामबाजार, कृष्णानगर, बसस्टैंड, लालपानी, कैथू, यूएस क्लब जबकि लक्कड़ बाजार में कैलस्टन, भराड़ी, रुल्दूभट्ठा, कुफ्टाधार, जाखू और बैनमोर क्षेत्र शामिल हैं। इन इलाकों में अब रोज पानी देने का दावा है। पेयजल कंपनी के एजीएम सुमित सूद ने कहा कि सेंट्रल जोन में भी नियमित सप्लाई देने के निर्देश जारी कर दिए हैं। जल्द पूरे शहर में यह शेड्यूल लागू किया जाएगा।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here