Was looking for a customer with a stolen bike, was caught by the police | दुर्ग पुलिस ने ग्राहक तलाश करते समय पकड़ा; चोरी के एक अन्य मामले में भी था फरार

0
185

भिलाई25 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
बाइक चोरी का आरोपी - Dainik Bhaskar

बाइक चोरी का आरोपी

मोबाइल चोरी के आरोप में कई महीने से फरारी काट रहे एक आरोपी को दुर्ग पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। वह चोरी की बाइक लेकर ग्राहक की तलाश कर रहा था। इसी दौरान खुर्सीपार पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया।

खुर्सीपार थाना प्रभारी दुर्गेश शर्मा के मुताबिक मंगलवार को मुखबिर से उन्हें मामले की सूचना मिली थी। मुखबिर ने बताया की डबरा पारा चौक खुर्सीपार में लक्की नाम का युवक एक काले सिल्वर रंग की मोटर साइकिल रखा हुआ है। यह बाइक चोरी की है और उसे बेचने के लिए वह ग्राहक की तलाश कर रहा है।

इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी करके उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ करने पर उसने अपना नाम देवचरण राजपूत उर्फ लक्की (21 ) निवासी शिव मंदिर के पास सागर चौक डबरा पारा भिलाई 3 बताया। उसने बताया कि उसने इस मोटर साइकिल को बीती देर रात जोन तीन में एक घर के सामने से चोरी किया है। पुलिस ने जब आरोपी का आपराधिक रिकार्ड निकाला तो बता चला कि वह मोबाइल चोरी के एक मामले में फरारी भी काट रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here