VIDEO Turkiye Syria Earthquake 128 Hours After Earthquake 2 Month Old Baby Rescued from Under Rubble

0
65

हाइलाइट्स

तुर्किये के हटे में मलबे के नीचे से एक दो महीने के बच्चे को सकुशल निकाला गया.
इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने तालियां बजाईं और खुशी मनाई.
भूकंप के करीब 128 घंटे बाद ये बच्चा जिंदा मिला.

अंकारा. तुर्किये (Turkiye) और सीरिया (Syria) में सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भीषण भूकंप (Earthquake) के बाद करीब 28,000 मौतें हो चुकी हैं, 6,000 इमारतें ढह गई हैं और सैकड़ों आफ्टरशॉक्स से लोग जूझ रहे हैं. लेकिन इस पूरी तबाही और निराशा के बीच मलबे में लोगों के जिंदा बचे रहने की चमत्कारी कहानियां भी सामने आती रहती हैं. ऐसा ही एक घटना में तुर्किये के हटे में कल मलबे के नीचे से एक दो महीने के बच्चे को सकुशल निकाला गया. इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों की भीड़ ने तालियां बजाईं और खुशी मनाई. भूकंप के करीब 128 घंटे बाद ये बच्चा जिंदा मिला था.

तुर्किये और सीरिया में भूकंप से मरने वालों की संख्या करीब 28,000 हो गई है. 70,000 से अधिक लोगों के घायल होने और लाखों लोगों के बेघर होने के बीच इस 2 महीने के बच्चे को मलबे के नीचे 128 घंटों के बाद बचाया गया. इसे एक चमत्कार ही माना जा रहा है. तुर्किये की मीडिया ने बताया कि भूकंप के पांच दिन बाद बचाए गए लोगों में दो साल की एक बच्ची, छह महीने की एक गर्भवती महिला और 70 साल की एक महिला शामिल हैं. ठंड के मौसम के बावजूद हजारों बचावकर्मी अभी भी भूकंप की चपेट में आए इलाकों में मलबे में दबे लोगों की खोजबीन कर रहे हैं. ठंड के मौसम ने भूकंप से तबाह लाखों लोगों की तकलीफों को और बढ़ा दिया है, जिन्हें अब खाने-पीने और खुद को गर्म रखने के लिए जरूरी साजो-सामानों मदद की सख्त जरूरत है.

Tags: Earthquake, Earthquake News, Earthquakes, Turkey



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here