दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) के जूरी मेंबर्स में शामिल हैं. दीपिका के हस्बैंड और बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) रेड कार्पेट लुक देखने के लिए फ्रांस पहुंच गए. बॉलीवुड के लवेबल कपल ‘दीपवीर’ ने इस दौरान जमकर मस्ती की. दीपिका ने अपने फैंस के लिए एक मजेदार BTS वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्ट्रेस को गिफ्ट मिल रहा है और उसके बाद रणवीर का रोमांस दिख रहा है. आप भी देखिए मस्ती से भरा वीडियो.
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की ऑनस्क्रीन और ऑफस्क्रीन केमिस्ट्री बेहद पसंद की जाती है. कान्स 2022 में दीपिका से मिलने गए रणवीर का वीडियो एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है.
‘दीपवीर’ का मजेदार वीडियो
इस वीडियो में दीपिका पादुकोण ग्रीन पोल्का डॉट प्रिंटेड जंपसूट में गॉर्जियस लग रही है. एक्ट्रेस ड्रेसिंग रुम में बैठी हुई टीम के लोगों से बात कर रही हैं और अपने साथ हुए फनी मामले के बारे में बता रही है. एक्ट्रेस को टीम की तरफ से एक प्राइज मिलता है. इसी बीच एक बड़ा सा चॉकलेट बार मिलता है जिसे देखते ही खुशी से चिल्लाने लगती हैं. इस चॉकलेट को एक्ट्रेस इस सदी का बेस्ट गिफ्ट बताते हुए रूम में मौजूद टीम के लोगों के साथ शेयर करती हैं.
रणवीर का रोमांटिक अंदाज
इसके बाद का सीन आप का दिल जीत लेगा. वीडियो में दिखता है कि इसी बीच रणवीर सिंह वहां आते हैं और दीपिका पादुकोण की गोद में जाकर बैठ जाते हैं. दीपिका तब उन्हें अपनी ट्रॉफी बताती हैं. एक्ट्रेस के ड्रेसिंग रुम में बनाया गया ये क्यूट रोमांटिक वीडियो दीपिका ने शेयर किया है.
दीपिका इस साल कान्स में जूरी मेंबर हैं
इस वीडियो में कान्स फिल्म फेस्टिवल के दौरान रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण की मस्ती देख फैंस जमकर कमेंट करते हुए इस खूबसूरत जोड़ी की तारीफ कर रहे हैं. बता दें कि दीपिका इस साल कान्स में जूरी मेंबर हैं, पिछले हफ्ते रणवीर उनसे मिलने गए थे. एक्ट्रेस अभी वहीं हैं जबकि रणवीर मुंबई लौट आए और करण जौहर के बर्थडे पार्टी में धमाल मचाते नजर आए थे.
वर्कफ्रंट की बात करे तो दीपिका पादुकोण शाहरुख खान के साथ ‘पठान’ और ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’ में नजर आएंगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Deepika padukone, Ranveer Singh
FIRST PUBLISHED : May 27, 2022, 13:24 IST