VIDEO: 16 फीट के अजगर ने महिला को निगला, पेट फाड़कर लोगों ने शव को निकाला बाहर

0
91

हाइलाइट्स

इंडोनेशिया के जांबी प्रांत में 16 फीट के अजगर ने महिला को निगल लिया.
पिछले हफ्ते महिला काम के लिए घर से निकली थी और तब से लापता थी.
पुलिस ने सर्च ऑपरेशन के दौरान अजगर को देखा तो उसका पेट फूला हुआ था. इसके बाद लोगों को शंका हुई.

नई दिल्ली. सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसे वीडियो आप देखते हैं, जिसे देखर आप लोटपोट हो जाते हैं तो कभी डर जाते हैं. ऐसा ही एक भयावह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे वीडियो को देखकर आप सहम सकते हैं. वीडियो इंडोनेशिया के जांबी प्रांत का बताया जा रहा है, जहां एक 16 फीट के अजगर ने 54 साल की महिला को निगल लिया. स्थानीय रिपोर्ट के मुताबिक जो लोग महिला को ढूंढ रहे थे, उन्होंने अजगर को मारा और फिर उसे फाड़कर महिला को बाहर निकाला. दरअसल, काम पर गई जाहराह नाम की महिला पिछले हफ्ते लापता हो गई थी.

सीएनन इंडोनेशिया की रिपोर्ट के मुताबिक जब महिला के परिजनों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई तो पुलिस तलाश में जुट गई. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक शिकायत दर्ज करने के बाद पुलिस की सर्च पार्टी महिला की तलाश करने निकली तो देखा कि एक अजगर का पेट फूला हुआ है. स्थानीयों ने आशंका जताई की अजगर किसी इंसान को निगला हुआ है. इसके बाद अजगर को मारकर उसका पेट फाड़ा गया. अजगर के पेट के अंदर का नजारा देख हर कोई हैरान रह गया. दरअसल, जो महिला लापता हुई थी, उसे अजगर निगल चुका था.

बेतारा जांबी के पुलिस प्रमुख एकेपी एस हरेफा ने स्थानीय मीडिया को बताया कि महिला सांप के पेट में पाई गई थी और जब उन्होंने देखा तो शव काफी हद तक सही अवस्था में था. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग वीडियो पर कमेंट कर हैरानी जता रहे हैं कि भला एक अजगर किसी महिला को निगल गया और लोगों को इसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि ऐसी घटनाएं दुर्लभ हैं, लेकिन यह पहली बार नहीं है जब इंडोनेशिया में किसी को अजगर ने मारकर खा लिया हो. साल 2018 में, एक 54 वर्षीय महिला का शव 7 मीटर लंबे अजगर के अंदर मिला था.

Tags: Indonesia, Viral video



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here