हाइलाइट्स
तुर्की का मालवाहक जहाज दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन के बंदरगाह में एक रूसी मिसाइल की चपेट में आया.
वीडियो फुटेज में जहाज के कमांड रूम में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं.
यह जहाज फरवरी 2022 से बंदरगाह पर अटका हुआ था, जोकि कायेली शिपिंग द्वारा संचालित किया जा रहा था.
इस्तांबुल. तुर्की के एक मालवाहक जहाज पर हुए रूसी मिसाइल हमले ने युद्ध के बीच तनाव को बढ़ा दिया है. रॉयटर्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक तुर्की (Turkey) का मालवाहक जहाज (Cargo Ship) दक्षिणी यूक्रेनी शहर खेरसॉन (Kherson) के बंदरगाह में एक रूसी मिसाइल की चपेट में आ गया. समुद्री सुरक्षा कंपनी एंब्रे ने कहा कि मिसाइल मंगलवार को तुजला नामक पोत के पुल से टकरा गई, जिससे आग लग गई. वीडियो फुटेज में जहाज के कमांड रूम में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं.
रिपोर्ट के अनुसार यह जहाज फरवरी 2022 से बंदरगाह पर अटका हुआ था, जो कि कायेली शिपिंग द्वारा संचालित किया जा रहा था. हमले के बाद एक शिपिंग सूत्र ने न्यूज़ एजेंसी को बताया कि खेरसॉन सहित यूक्रेनी बंदरगाहों में ऐसे 12 तुर्की जहाज फंसे हुए हैं. यह सभी जहाज संयुक्त राष्ट्र की ‘ब्लैक सी’ पर हुई ग्रेन डील (Grain Deal) द्वारा कवर नहीं किए गए हैं.
Tuzla gemisi vuruldu!
Türk sahipli gemi Ukrayna limanında füzelerin hedefi oldu— Veryansıntv.com (@veryansintvcom) January 24, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Russia, Russia ukraine war, Turkey, United nations
FIRST PUBLISHED : January 26, 2023, 09:00 IST