मुंबईः सोशल मीडिया पर इन दिनों एक विदेशी फैशन डिजाइनर (Fashion Designer Vera Wang) छाई हुई हैं और इनके चर्चा में आने की वजह बनी है इनकी फिटनेस. इनका नाम है वेरा वैंग, जो एक डिजाइनर होने के साथ-साथ एक्ट्रेस भी हैं. वेरा अपनी जबरदस्त फिटनेस और लुक्स से सुर्खियों में हैं. हाल ही में वह बाफ्टा अवॉर्ड्स में पहुंची थीं, जहां उन्हें देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. सोशल मीडिया पर देखते ही देखते वेरा की तस्वीरें वायरल होने लगीं, जिसके बाद यूजर्स ने यह कहना तक शुरू कर दिया कि इनके आगे शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty), मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) सब फेल हैं. (फोटो साभारः इंस्टाग्रामः @verawang)