Vastu Tips: सीढ़ियां बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलती, वरना घर से चली जाएगी लक्ष्मी | Vastu Tips for stairs Inside Your House in Hindi

0
37

Vastu Tips: सीढ़ियों के नीचे बाथरूम, किचन भी नहीं बनाना चाहिए। यह सीधे-सीधे स्वास्थ्य को प्रभावित करता है।

Astrology

lekhaka-Gajendra sharma

Google Oneindia News
Vastu Tips


Vastu
Tips:

भवन
निर्माण
में
छोटी-छोटी
बातों
का
ध्यान
रखना
अत्यंत
आवश्यक
होता
है।
देखने
में
घर
में
बनाई
जाने
वाली
सीढ़ियां
सामान्य
मालूम
होती
है
लेकिन
यदि
इन्हें
गलत
ढंग
से
बनाया
गया
है
तो
ये
घर
की
दशा
बिगाड़कर
रख
सकती
है।
सीढ़ियां
बनाते
समय
अक्सर
लोग
कई
तरह
की
गलतियां
कर
देते
हैं
जिससे
घर
से
लक्ष्मी
रूठ
जाती
है
और
ऐसे
घर
में
निवास
करने
वाला
व्यक्ति
जीवनभर
अभावों
से
जूझता
रहता
है।
आइए
जानते
हैं
सीढ़ियां
बनाते
समय
किन
बातों
का
ध्यान
रखना
चाहिए।


दिशा
सही
हो

घर
में
ऊपरी
मंजिल
पर
जाने
के
लिए
सीढ़ियां
बना
रहे
हैं
तो
ध्यान
रखें
वह
उत्तर
से
शुरू
होकर
दक्षिण
की
ओर
जानी
चाहिए
या
पूर्व
से
प्रारंभ
होकर
पश्चिम
की
ओर
जानी
चाहिए।
इसका
अर्थ
यह
हुआ
की
घुमावदार
सीढ़ियां
हैं
तो
वह
घड़ी
की
सुई
की
दिशा
में
ऊपर
जाती
हुई
होनी
चाहिए।
घड़ी
की
विपरीत
दिशा
में
जाती
सीढ़ियां
धन
हानि
करवाती
हैं।


अन्य
नियम

  • सीढ़ियों
    की
    संख्या
    विषम
    होनी
    चाहिए,
    1,
    3,
    5,
    5,
    9
    इस
    प्रकार
    से।
    साथ
    ही
    ऐसी
    कोई
    संख्या

    हो
    जिसमें
    अंत
    में
    शून्य
    आता
    हो
    जैसे
    10,
    20,
    30
    आदि।
  • सीढ़ियां
    सीधी
    होनी
    चाहिए,
    घुमावदार
    सीढ़ियां
    उस
    घर
    में
    रहने
    वालों
    के
    स्वास्थ्य
    पर
    बुरा
    प्रभाव
    डालती
    है।
    बड़े
    भवना
    में
    इस
    तरह
    की
    सीढ़ियां
    दुर्घटना
    का
    कारण
    बनती
    है।
  • सीढ़ियों
    की
    फ्लोर
    टूटी-फूटी
    नहीं
    होनी
    चाहिए।
    इन्हें
    तुरंत
    ठीक
    करवा
    लेना
    चाहिए।
  • सीढ़ियों
    के
    नीचे
    मंदिर,
    देवी-देवताओं
    का
    स्थान,
    अलमारी,
    तिजोरी
    या
    ऐसा
    कोई
    स्थान
    नहीं
    होना
    चाहिए
    जिसमें
    पैसा
    और
    आभूषण
    रखे
    जाते
    हों।


उपाय
क्या
करें

यदि
आपके
घर
में
गलत
तरीके
से
सीढ़ियां
बन
गई
हैं
और
उनमें
तोड़फोड़
करना
संभव
नहीं
है
तो
सीढ़ियों
के
मध्य
में
जो
दीवार

रही
है
उस
दीवार
पर
नीले
रंग
का
बल्व
लगा
दें।
या
सीढ़ियों
से
लगती
दीवार
पर
नीला
रंग
कर
दें।
यह
ऊर्जा
को
संतुलित
करने
का
काम
करेगा।
सीढ़ियों
के
नीचे
यदि
खाली
जगह
बची
है
तो
उसमें
नीले
रंग
का
बल्ब
लगा
दें
या
फिश
एक्वेरियम
रख
दें।
इससे
भी
ऊर्जा
का
संतुलन
कायम
होगा।

यह पढ़ें: Kaal bhairav ki Aarti: भय मुक्त होने के लिए रोज करें काल भैरव की आरतीयह
पढ़ें:
Kaal
bhairav
ki
Aarti:
भय
मुक्त
होने
के
लिए
रोज
करें
काल
भैरव
की
आरती

English summary

Vastu Tips for stairs Inside Your House in Hindi. here is details, Please have a look.

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here