वाराणसी में दोपहर में गर्मी और सुबह-शाम ठंडी; फ्रिज का पानी पीने से बचें

0
99

वाराणसी13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

यह तस्वीर वाराणसी के काशी हिंदू विश्वविद्यालय कैंपस की है।

वाराणसी में मौसम अपना तेवर बदल रहा है। देर शाम और तड़के सुबह की बात करें तो ठंड अभी भी है। इसके बाद पूरे दिन तीखी धूप निकल रही है, जो कि धीरे-धीरे झुलसाना शुरू कर रही है। दोपहर में तो लोगों की इच्छा हो रही है कि वे ठंडा पानी पिएं।

मगर स्वास्थ्य के लिहाज से यह काफी घातक हो सकता है। लापरवाही आपको गला के इंफेक्शन, सर्दी, जकड़न, बुखार और खांसी का मरीज बना सकता है। वाराणसी स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि मौसम बदलने के इफेक्ट से बच सकेंगे तो ही बेहतर होगा। अभी कुछ दिन गर्म पानी और गरम कपड़ों का इस्तेमाल करें। लापरवाही में कम कपड़े पहनना नुकसानदायक हो सकता है।

बहरहाल, आज वाराणसी का औसत तापमान 13.5°C दर्ज किया गया। वहीं हवा भी 6 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से बह रही है। कोहरा का नामोनिशान नहीं है। हवा में नमी 87% तक है। वातावरण की विजिबिलिटी 2 किलाेमीटर रही।

दो दिन बाद बादल की भविष्यवाणी
बुधवार को वाराणसी का न्यूनतम तापमान 10°C और अधिकतम 26°C तक दर्ज किया गया था। IMD के अनुसार, दो दिन के बाद आसपास के इलाकों में बादल घिर सकते हैं। बंगाल, बिहार और झारखंड के हिस्से में बारिश भी होगी, जिसका थोड़ा सा असर वाराणसी में हाे सकता है। हालांकि मौसम वैज्ञानिक प्रो. श्रीवास्तव का कहना है कि बारिश की कोई प्रबल संभावना नहीं है। इस बादल की सीमा झारखंड तक ही है।

ठंड की एक लहर बाकी है
पश्चिमी विक्षोभ का असर कम हो चुका है। लिहाजा अब ठंड भी विदा हो चुका है। हालांकि तीन-चार दिन बाद ठंड की एक और लहर आने वाली है। मगर इससे तापमान पर कोई बहुत बड़ा असर नहीं होने वाला है। मौसम अब गर्मी की तरफ ही जा रहा है।

वाराणसी का AQI 101 अंक पर
वाराणसी का एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज 101 अंक पर आ चुका है। मात्र 1 अंक बढ़ने की वजह से हवा आज “संतोषजनक’ से “मॉडरेट’ की कटेगरी में आ गई। शहर की सबसे साफ हवा काशी हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) के आसपास बह रही है। यहां का AQI 92 अंक दर्ज किया गया। आज शहर की सबसे प्रदूषित हवा अर्दली बाजार में बह रही है। यहां पर AQI 119 अंक गया। दूसरी सबसे प्रदूषित हवा मलदहिया में रही, जहां का AQI 112 अंक और इसके बाद भेलूपुर में AQI 111 अंक रिकॉर्ड किया गया।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here