Uttarakhand: Oscar Winner Will Smith Has An Unbreakable Relationship With Haridwar In 2018 Rudrabhishek Ganga Aarti Was Made In The Birth Chart – उत्तराखंड: ऑस्कर विजेता विल स्मिथ का हरिद्वार से अटूट रिश्ता, 2018 में रुद्राभिषेक-गंगा आरती कर बनवाई थी जन्म कुंडली

0
218

बेस्ट एक्टर के लिए ऑस्कर अवार्ड 2022 से नवाजे गए हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ के दुनियाभर के प्रसंशक काफी उत्साहित हैं। विल स्मिथ का हरिद्वार से करीबी जुड़ाव रहा है। विल स्मिथ धार्मिक परंपराओं और ज्योतिष विद्या पर अटूट विश्वास रखते हैं। उनका यही विश्वास 2018 में उनको हरिद्वार खींचकर ले आया।

विल स्मिथ ने हरिहर आश्रम में रुद्राभिषेक और मां गंगा का पूजन किया। प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य डा. प्रतीक मिश्रपुरी से अपनी जन्म कुंडली भी बनवाई। विल स्मिथ की हस्तरेखा और कुंडली देखकर

ज्योतिषाचार्य डॉ. प्रतीक मिश्रपुरी ने 2022 में उनको अंतरराष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार मिलने की भविष्यवाणी की थी।

हॉलीवुड अभिनेता विल स्मिथ के दुनियाभर में चाहने वाले हैं। अपनी अदाकारी से प्रशंसकों का दिल जीतने वाले विल स्मिथ भारत की धार्मिक मान्याताओं और परंपराओं पर विश्वास करते हैं। हॉलीवुड अभिनेता सिल्वेस्टर स्टेलॉन और अभिनेत्री निकोल किडमैन के सुझाव पर विल स्मिथ हरिद्वार पहुंचे थे।

सिल्वेस्टर ने अपने बेटे के निधन पर उसकी आत्मा की शांति के लिए 2014 में हरिद्वार में पिंडदान करवाया था। इसके बाद से सिल्वेस्टर और निकोल किडमैन का हरिद्वार के ज्योतिषाचार्य डा. प्रतीक मिश्रपुरी से गहरा नाता जुड़ गया। डा. मिश्रपुरी उनसे मिलने कैलिफोर्निया भी पहुंचे।

डॉ. मिश्रपुरी बताते हैं विल स्मिथ ग्रह नक्षत्रों के अनुसार पूजा करवाना चाहते थे। 2018 में वह हरिद्वार आए और कनखल स्थित हरिहर आश्रम में विल स्मिथ ने विशेष अनुष्ठान कराया। गंगा आरती में भी शामिल हुए। इसके बाद विल स्मिथ ने अपने फिल्मी करियर जानने के लिए हस्तरेखा दिखाई और जन्म कुंडली भी बनवाई।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here