Uttarakhand: Gangotri National Park Will Open From April 1, Tourists Will Get A Lot Of Thrill This Time – उत्तराखंड: एक अप्रैल से खुलेगा गंगोत्री नेशनल पार्क, पर्यटकों को मिलेगा इस बार भरपूर रोमांच

0
218

संवाद न्यूज एजेंसी, उत्तरकाशी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 02 Mar 2022 07:35 PM IST

सार

इस बार गरतांग गली की यात्रा और अधिक सुरक्षित और रोमांचकारी होगी। विभाग ने यहां कई तरह की सुविधाएं पर्यटकों के लिए की हैं। 

ख़बर सुनें

गंगोत्री नेशनल पार्क एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माह में पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं का जायजा लेने जायगा। शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क पिछले वर्ष 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

इस दौरान पार्क क्षेत्र में काफी बर्फ रहती है। ग्रीष्मकाल शुुरू होते ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है। पार्क 1553 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के जंगली जानवर, चुनौतीपूर्ण ट्रेक व बर्फ पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहते हैं।

जो हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पार्क प्रशासन ने अब ग्रीष्मकाल में इसे पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क प्रशासन का कहना है कि 25-26 मार्च को विभाग की टीम पूरे पार्क क्षेत्र की रैकी करेगी। इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। 
ये भी पढ़ें…Russia Ukraine War: बमबारी के बीच खारकीव रेलवे स्टेशन पर फंसा उत्तराखंड का अनुराग, परिजनों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

सुरक्षित और रोमांचकारी होगी गरतांग गली
गरतांग गली में एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इस बार गरतांग गली की यात्रा और अधिक सुरक्षित और रोमांचकारी होगी। विभाग गली के पैदल रास्ते पर रैलिंग लगाने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को धनराशि भी दी गई है। इसके अलावा यहां पर्यटकों के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। गली की सुरक्षा के लिए यहां चौकीदार भी तैनात किए जाएंगे। 

पिछले वर्ष हुआ था 16 लाख का राजस्व 
पिछले वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन को पर्यटकों से 16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिसमें 50 फीसदी राजस्व गरतांग गली से मिला था। यहां देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये व विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है। पंजीकरण आफ लाइन व ऑन लाइन दोनों तरह किया जा सकता है। ऑन लाइन पंजीकरण swstourismuki.com पर किया जा सकता है। 

-गंगोत्री नेशनल पार्क एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। 25-26 मार्च को विभागीय टीम पार्क क्षेत्र की रैकी कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेगी। -प्रताप पंवार, वन क्षेत्राधिकारी, गंगोत्री नेशनल पार्क। 

विस्तार

गंगोत्री नेशनल पार्क एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए पार्क प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माह में पार्क प्रशासन व्यवस्थाओं का जायजा लेने जायगा। शीतकाल में गंगोत्री नेशनल पार्क पिछले वर्ष 30 नवंबर को पर्यटकों के लिए बंद कर दिया गया था।

इस दौरान पार्क क्षेत्र में काफी बर्फ रहती है। ग्रीष्मकाल शुुरू होते ही इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाता है। पार्क 1553 वर्ग किमी क्षेत्र में फैला हुआ है। यहां विभिन्न दुर्लभ प्रजाति के जंगली जानवर, चुनौतीपूर्ण ट्रेक व बर्फ पर्यटकों के लिए खासा आकर्षण का केंद्र रहते हैं।

जो हर साल बड़ी संख्या में पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करते हैं। पार्क प्रशासन ने अब ग्रीष्मकाल में इसे पर्यटकों के लिए खोलने की तैयारी शुरू कर दी है। पार्क प्रशासन का कहना है कि 25-26 मार्च को विभाग की टीम पूरे पार्क क्षेत्र की रैकी करेगी। इसके बाद इसे पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। 

ये भी पढ़ें…Russia Ukraine War: बमबारी के बीच खारकीव रेलवे स्टेशन पर फंसा उत्तराखंड का अनुराग, परिजनों ने लगाई सुरक्षा की गुहार

सुरक्षित और रोमांचकारी होगी गरतांग गली

गरतांग गली में एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दी जाएगी। इस बार गरतांग गली की यात्रा और अधिक सुरक्षित और रोमांचकारी होगी। विभाग गली के पैदल रास्ते पर रैलिंग लगाने जा रहा है। इसके लिए पीडब्ल्यूडी को धनराशि भी दी गई है। इसके अलावा यहां पर्यटकों के लिए शौचालय आदि की व्यवस्था भी की जाएगी। गली की सुरक्षा के लिए यहां चौकीदार भी तैनात किए जाएंगे। 

पिछले वर्ष हुआ था 16 लाख का राजस्व 

पिछले वर्ष गंगोत्री नेशनल पार्क प्रशासन को पर्यटकों से 16 लाख का राजस्व प्राप्त हुआ था, जिसमें 50 फीसदी राजस्व गरतांग गली से मिला था। यहां देशी पर्यटकों के लिए 150 रुपये व विदेशी पर्यटकों के लिए 600 रुपये पंजीकरण शुल्क तय किया गया है। पंजीकरण आफ लाइन व ऑन लाइन दोनों तरह किया जा सकता है। ऑन लाइन पंजीकरण swstourismuki.com पर किया जा सकता है। 

-गंगोत्री नेशनल पार्क एक अप्रैल को पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। 25-26 मार्च को विभागीय टीम पार्क क्षेत्र की रैकी कर व्यवस्थाओं का जायजा भी लेगी। -प्रताप पंवार, वन क्षेत्राधिकारी, गंगोत्री नेशनल पार्क। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here