Uttarakhand Board 10th And 12th Exam From Today – Uttarakhand Board Exam 2022: दो साल बाद आज से ऑफलाइन मोड में परीक्षा शुरू, दो लाख 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

0
190

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, देहरादून
Published by: रेनू सकलानी
Updated Mon, 28 Mar 2022 04:10 PM IST

सार

लगातार दो साल कोरोना काल की ऑनलाइन पढ़ाई के बाद आज से बोर्ड के छात्र ऑफलाइन मोड पर परीक्षा दे रहे हैं। हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हो चुकी है और इंटरमीडिएट की दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगी। 

ख़बर सुनें

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में बनाए गए 1333 परीक्षा केंद्रों में दो लाख 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के मुताबिक परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं नकल रोकने के लिए जनपद, मंडल एवं राज्यस्तर पर सचल दल गठित किए गए हैं।
 

अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई। जबकि इंटरमीडिएट की दोपहर 1.30 बजे से शुरू हुई। परीक्षा के लिए इस बार 21 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल बनाए गए 1333 परीक्षा केंद्रों में 191 केंद्र संवेदनशील और 18 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि 28 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी।

आई परीक्षा की घड़ी: जिले के 122 परीक्षा केंद्रों पर आज से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा
लगातार दो साल कोरोना काल की ऑनलाइन पढ़ाई के बाद आज से बोर्ड के छात्र ऑफलाइन मोड पर परीक्षा दे रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा आज यानी सोमवार से ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गई है। पहले दिन हिंदी का पेपर होगा।
ये भी पढ़ें…उत्तराखंड : दून लिटरेचर फेस्ट पहली अप्रैल से, शिरकत करेंगी कई नामी हस्तियां
परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके साथ केंद्र पर मास्क की भी अनिवार्यता रहेगी। देहरादून जिले में 122 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें कुल 25,684 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 14681 परीक्षार्थी हाईस्कूल जबकि 11003 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। 

विस्तार

उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आज से शुरू हो गई है। परीक्षा के लिए प्रदेशभर में बनाए गए 1333 परीक्षा केंद्रों में दो लाख 42 हजार से अधिक परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक शिक्षा एसपी खाली के मुताबिक परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने एवं नकल रोकने के लिए जनपद, मंडल एवं राज्यस्तर पर सचल दल गठित किए गए हैं।

 

अपर शिक्षा निदेशक के मुताबिक हाईस्कूल की परीक्षा सुबह 7.30 बजे से शुरू हुई। जबकि इंटरमीडिएट की दोपहर 1.30 बजे से शुरू हुई। परीक्षा के लिए इस बार 21 नए परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। कुल बनाए गए 1333 परीक्षा केंद्रों में 191 केंद्र संवेदनशील और 18 केंद्र अति संवेदनशील घोषित किए गए हैं। अपर शिक्षा निदेशक ने कहा कि 28 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षाएं 19 अप्रैल तक चलेंगी।

आई परीक्षा की घड़ी: जिले के 122 परीक्षा केंद्रों पर आज से उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा

लगातार दो साल कोरोना काल की ऑनलाइन पढ़ाई के बाद आज से बोर्ड के छात्र ऑफलाइन मोड पर परीक्षा दे रहे हैं। उत्तराखंड बोर्ड की परीक्षा आज यानी सोमवार से ऑफलाइन मोड पर शुरू हो गई है। पहले दिन हिंदी का पेपर होगा।

ये भी पढ़ें…उत्तराखंड : दून लिटरेचर फेस्ट पहली अप्रैल से, शिरकत करेंगी कई नामी हस्तियां

परीक्षा केंद्रों पर छात्रों को कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। इसके साथ केंद्र पर मास्क की भी अनिवार्यता रहेगी। देहरादून जिले में 122 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा होगी, जिसमें कुल 25,684 परीक्षार्थी शामिल होंगे। इनमें 14681 परीक्षार्थी हाईस्कूल जबकि 11003 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट की परीक्षा देंगे। 

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here