University convocation begins with procession | वैदिक मंत्रों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह की शुरुआत

0
112

आगरा33 मिनट पहले

दीक्षांत समारोह में उपस्थित राज्यपाल आनंदीबेन पटेल। मुख्य अतिथि स्वामी चिदानंद महाराज।

डा. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के 87वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल पहुंच गई है। वो यहां पर 169 छात्र-छात्राओं को मेडल प्रदान करेंगी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में चिदानंद सरस्वती महाराज भी आए हैं। शोभायात्रा के साथ वैदिक मंत्रों का उच्चारण हुआ। इसके बाद दीक्षांत समारोह की शुरुआत हुई।

दीक्षांत समारोह में 1.18 लाख छात्रों को मिलेगी उपाधि
11 बजे राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्य अतिथि चिदानंद सरस्वती महाराज कार्यक्रम में पहुंचेंगे। कुलपति प्रो. विनय पाठक ने बताया कि दीक्षांत समारोह में स्नातक स्तर की 88930 छात्र, स्नातकोत्तर के 12655 छात्र, प्रोफेशनल 17769 और सेमेस्टर पाठ्यक्रम के 3756 छात्रों को उपाधि प्रदान की जाएगी। इसके अलावा पीएचडी की एक उपाधियां दी जाएंगी। डीलिट के 49 शोधार्थियों को एमफिल की उपाधि प्रदान की जाएगी। दीक्षांत समारोह में 169 छात्र-छात्राओं को पदक दिए जाएंगे। इसमें 135 छात्राएं और 34 छात्र हैं। 169 में से 129 गोल्ड व 40 सिल्वर मेडल दिए जाएंगे। कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह की सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।

पहली बार होगा कुलगीत
कुलपति ने बताया कि दीक्षांत समारोह के लिए पहली बार विश्वविद्यालय का कुलगीत तैयार किया गया है। पहली बार दीक्षांत समारोह में कुलगीत होगा। इसके अलावा राज्यपाल द्वारा संस्कृति भवन, शिवाजी मंडपम, वन व्यू, विश्वविद्यालय के कॉल सेंटर, सभी कॉलेजों की जिओ टैगिंग और डिजी लॉकर का लोकार्पण किया जाएगा।

प्रिया पर बरसेगा सोना
डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में मेडिकल छात्रा प्रिया पर सोना बसरेगा। केडी मेडिकल कॉलेज, मथुरा की छात्रा प्रिया इस बार दीक्षांत की गोल्डन गर्ल होंगी। दीक्षांत में प्रिया को सबसे अधिक सात मेडल प्रदान किए जाएंगे। प्रिया को एमबीबीएस 2021 की परीक्षा में विभिन्न पेपर और पाठ्यक्रम में सर्वाधिक प्राप्त करने के लिए यह पदक प्रदान किए जाएंगे। इसके बाद अलीगढ़ के एसबी कॉलेज की एमए की छात्रा दिव्या शर्मा को पांच स्वर्ण, हाथरस के पीसी बाग्ला कॉलेज की पूजा को चार स्वर्ण पदक प्रदान किए जाएंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here