Umaria fell on the asphalt lying on the road under construction while playing in Isra, the accident happened due to the negligence of the construction agency | उमरिया इसरा में खेलते-खेलते निर्माणाधीन सड़क पर बिछे डामर पर गिर गई,निर्माण एजेंसी की लापरवाही से हुआ हादसा

0
223

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Chhindwara
  • Umaria Fell On The Asphalt Lying On The Road Under Construction While Playing In Isra, The Accident Happened Due To The Negligence Of The Construction Agency

छिंदवाड़ा6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्राम उमरिया इसरा में एक डेढ़ साल की मासूम सड़क पर बिछ रही गर्म डामर से झुलस गई जिसे गंभीर हालत में परिजनों ने अस्पताल में भर्ती कराया है। इस मामले के बाद सड़क निर्माण एंजेसी की बड़ी लापरवाही सामने आई, दरअसल जलने के बाद एंजेसी के मजदूरों ने उस बच्ची को अस्पताल पहुंचाने की जगह परिजनों के सुपुर्द कर अपना पल्ला झाड़ लिया।

जानकारी के अनुसार इसरा उमरिया निवासी दुर्गेश की डेढ़ वर्षीय पुत्री कुमारी दीक्षा घर के बाहर खेल रही थी, इसी मार्ग पर सड़क निर्माण एंजेसी के द्वारा डामरीकरण का कार्य किया जा रहा था। इसी बीच शाम साढ़े छह बजे के आसपास मासूम दीक्षा खेलते-खेलते इस सड़क पर आ गई, जिसमें तत्काल ही गर्म डामर बिछाया गया था, जिसके बाद पहले उसके पैर जले और फिर हाथ एवं शरीर।

लेकिन हद तक हो गई जब निर्माण एंजेसी के मजदूरों ने उसे वहां से उठाया और परिजनों को सौंपकर अपना पल्ला झाड़ लिया। इसके बाद परिजन जैसे-तैसे इस मासूम को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाए और उपचार के लिए भर्ती कराया गया है, जहां गंभीर रुप से जली दीक्षा का उपचार जारी है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here