Ukraine se lauti chatra ke pita ne pm cm rahat kosh me daan kiye 32 hajar rupaye : यूक्रेन से लौटी छात्रा के पिता ने पीएम-सीएम राहत कोष में दान किए 32 हजार रुपये

0
257

शिमला: रूस और यूक्रेन के बीच चल रही जंग (Russia Ukraine War) में भारत के तमाम स्टूडेंट्स भी वहां फंस गए हैं। उनकी सुरक्षित वतन वापसी के लिए ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga Ukraine) चलाया जा रहा है। हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में जब एक बेटी अपने घर लौटी तो यह लम्हा भावुक करने वाला था। अंकिता ठाकुर यूक्रेन से महफूज लौट आई हैं। अब उनके पिता डॉक्टर जेबी ठाकुर ने पीएम और सीएम राहत कोष में कुल 32 हजार रुपये डोनेट किए हैं।

भावुक पिता ने डोनेट किए 32 हजार
अंकिता ठाकुर के पिता डॉ. जेबी सिंह ठाकुर आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र झलेड़ी में तैनात हैं। अमरोह से लगते चुनहाल गांव की अंकिता यूक्रेन से लौट आई हैं। हिमाचल रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन की बस से जब अंकिता हमीरपुर बस स्टैंड पर पहुंची तो उनके पिता बेहद इमोशनल नजर आए। अंकिता की परिजनों ने आरती उतारने के बाद केक काटा। वहीं भावुक पिता ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार और मुख्यमंत्री राहत कोष में 11 हजार रुपये दान किए हैं। रूस-यूक्रेन युद्ध के बाद बहुत से स्टूडेंट्स को वहां से पढ़ाई छोड़कर लौटना पड़ रहा है। मेडिकल की पढ़ाई के लिए बहुत से भारतीय स्टूडेंट हर साल यूक्रेन जाते हैं।

बड़ा होनहार था, जातिवाद और एजुकेशन सिस्टम ने उसे मार दिया….यूक्रेन में जान गंवाने वाले नवीन के पिता की आपबीती
हिमाचल के 108 लोगों को यूक्रेन से निकाला गया
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बुधवार को विधानसभा को बताया कि राज्य के 108 लोगों को युद्धग्रस्त यूक्रेन से सुरक्षित निकाल लिया गया है। सीएम ने कहा कि वर्तमान में हिमाचल प्रदेश का कोई भी छात्र यूक्रेन की राजधानी कीव में नहीं है। उन्होंने कहा कि हालांकि कुछ अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं, जहां मंगलवार को एक भारतीय छात्र मारा गया था।

सदन के बजट सत्र में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के अभिभाषण पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने यह जानकारी दी। ठाकुर ने कहा कि उन्होंने यूक्रेन में फंसे कुछ छात्रों और उनके माता-पिता से वीडियो कॉल के जरिए बातचीत की थी और कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें निकालने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। इससे पहले चर्चा में हिस्सा लेते हुए कांग्रेस विधायक सुखविंदर सिंह सुक्खू ने आरोप लगाया कि केंद्र यूक्रेन से भारतीय छात्रों को समय पर निकालने में विफल रहा है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के 10-11 छात्र अभी भी खारकीव में फंसे हुए हैं।

Naveen Shekharappa: यूक्रेन में जूनियर्स की मदद के लिए रुके थे नवीन, उस सुबह बंकर से अकेले ही निकले और…
इस बीच हिमाचल के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतवासी देश-विदेश हर जगह सुरक्षित है। वहीं यूक्रेन से रजत सिंह नाम के छात्र की सुरक्षित वापसी पर उनके पिता राकेश ठाकुर ने मोदी सरकार और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर का शुक्रिया अदा किया है। ठाकुर दंपती ने अपने बच्चों के साथ पूर्व सीएम धूमल से मुलाकात की। राकेश ठाकुर की पत्नी ने कहा कि मुश्किल समय में पूर्व सीएम धूमल और अनुराग ठाकुर की बदौलत उनके बेटे की घर वापसी हो पाई है।

ANKITA THAKUR

पिता और मां के साथ यूक्रेन से लौटी छात्रा अंकिता ठाकुर

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here