Ukraine Crisis: New Advisory Of Indian Embassy In Ukraine, Family Members In Uttarakhand Are Upset, Many Students Including Vaibhav Trapped – Ukraine Crisis: भारतीय दूतावास की नई एडवायजरी ने बढ़ाई बेचैनी, उत्तराखंड के वैभव ने बताया खौफनाक मंजर तो परिजनों की बढ़ी धड़कन

0
245

संवाद न्यूज एजेंसी, पथरी
Published by: रेनू सकलानी
Updated Wed, 02 Mar 2022 06:31 PM IST

सार

पथरी के बादशाहपुर का वैभव अभी तक खारकीव में फंसा है। बुधवार को वैभव की अपने परिजनों से फोन पर बातचीत हुई, लेकिन अब हालात बिगड़ता देख परिजनों की चिंता बढ़ गई है। 

ख़बर सुनें

यूक्रेन में भारतीय दूतावास की नई एडवायजरी जारी किए जाने के बाद उत्तराखंड में परिजनों की धड़कनें बढ़ गई हैं। यूक्रेन में उत्तराखंड के अभी भी कई छात्र फंसे हुए हैं। बादशाहपुर निवासी वैभव ने परिजनों को वीडियो कॉल कर वहां के हालात के बारे में बताया तो परिजनों का चिंता से बुरा हाल हो गया। 

रूस की यूक्रेन में लगातार हो रही बमबारी से वहां फंसे छात्रों के परिजन चिंतित हैं। पथरी के बादशाहपुर का वैभव भी अभी तक खारकीव में फंसा है। बुधवार को वैभव की अपने परिजनों से फोन पर बातचीत हुई। उसने अपने माता-पिता को खारकीव का मंजर बताया तो माता-पिता सहित अन्य परिजन वैभव को देख भावुक हो गया। 

बेटे की सकुशल वापसी की कर रहे प्रार्थना
बादशाहपुर निवासी वैभव सैनी के पिता रविन्द्र कुमार सैनी शिक्षक हैं। वैभव यूक्रेन केखारकीव से एमबीबीएस कर रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद भी वैभव अपने साथियों के साथ वहां फंसा है। जिसके बाद से वैभव के परिजन बेटे की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…रूस यूक्रेन जंग: यूक्रेन में फंसे 32 छात्रों की लोकेशन नहीं हो रही ट्रेस, भारतीय दूतावास की टीम खोजने में जुटी

वैभव के पिता रविन्द्र सैनी और मां निशा सैनी ने बताया कि बुधवार को ही बेटे से फोन पर बात हुई। वैभव ने बताया कि वह सुरक्षित है, लेकिन वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। वह घर लौटने का इंतजार कर रह है। परिजनों ने भारत सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैभव की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।

विस्तार

यूक्रेन में भारतीय दूतावास की नई एडवायजरी जारी किए जाने के बाद उत्तराखंड में परिजनों की धड़कनें बढ़ गई हैं। यूक्रेन में उत्तराखंड के अभी भी कई छात्र फंसे हुए हैं। बादशाहपुर निवासी वैभव ने परिजनों को वीडियो कॉल कर वहां के हालात के बारे में बताया तो परिजनों का चिंता से बुरा हाल हो गया। 

रूस की यूक्रेन में लगातार हो रही बमबारी से वहां फंसे छात्रों के परिजन चिंतित हैं। पथरी के बादशाहपुर का वैभव भी अभी तक खारकीव में फंसा है। बुधवार को वैभव की अपने परिजनों से फोन पर बातचीत हुई। उसने अपने माता-पिता को खारकीव का मंजर बताया तो माता-पिता सहित अन्य परिजन वैभव को देख भावुक हो गया। 

बेटे की सकुशल वापसी की कर रहे प्रार्थना

बादशाहपुर निवासी वैभव सैनी के पिता रविन्द्र कुमार सैनी शिक्षक हैं। वैभव यूक्रेन केखारकीव से एमबीबीएस कर रहा है। रूस के यूक्रेन पर हमला करने के बाद भी वैभव अपने साथियों के साथ वहां फंसा है। जिसके बाद से वैभव के परिजन बेटे की सकुशल वापसी की प्रार्थना कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें…रूस यूक्रेन जंग: यूक्रेन में फंसे 32 छात्रों की लोकेशन नहीं हो रही ट्रेस, भारतीय दूतावास की टीम खोजने में जुटी

वैभव के पिता रविन्द्र सैनी और मां निशा सैनी ने बताया कि बुधवार को ही बेटे से फोन पर बात हुई। वैभव ने बताया कि वह सुरक्षित है, लेकिन वहां के हालात लगातार खराब हो रहे हैं। वह घर लौटने का इंतजार कर रह है। परिजनों ने भारत सरकार और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वैभव की सकुशल वापसी की गुहार लगाई है।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here