Two Warders And Asi Arrested With Narcotics In Patiala Jail – पटियाला जेल में तलाशी अभियान: दो वार्डर और Asi नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार, कैदियों के पास मोबाइल मिले

0
182

सांकेतिक तस्वीर।

सांकेतिक तस्वीर।
– फोटो : अमर उजाला

ख़बर सुनें

पटियाला केंद्रीय जेल में तलाशी अभियान के दौरान रविवार को दो जेल वार्डर और पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के एक एसआई को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, अंडर ट्रायल तीन नशा तस्करों से तीन की-पैड मोबाइल भी मिले हैं। पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर बताया कि चेकिंग के दौरान जेल वार्डर नरेश कुमार व राजीव कुमार और एसआई को नशीले पदार्थों के साथ दबोचा गया। 

आरोपियों से जर्दे की पुड़िया और बीड़ी के बंडल मिले हैं। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को एसटीएफ के हवाले किया गया। तत्काल प्रभाव से जेल वार्डरों को निलंबित कर दिया गया है। बैंस के मुताबिक मिशन क्लीन जेल आगे भी जारी रहेगा। रविवार को एसएसपी दीपक पारिक व जेल अधीक्षक मनजीत सिंह टिवाणा की अगुवाई में 350 पुलिस व जेल मुलाजिमों ने पटियाला जेल में करीब चार घंटे तलाशी अभियान चलाया। 

रविवार सुबह करीब छह बजे अभियान शुरू हुआ, जो सवा 10 बजे तक चला। इस दौरान जेल के सभी सेल और बैरक की तलाशी ली गई। अभियान में एसपी (सिटी), एसपी (ट्रैफिक), 20 थानों के प्रभारी, विभिन्न डीएसपी भी शामिल रहे। इस दौरान नशा तस्कर सुखदीप सिंह निवासी टोहाना, शत्रुघ्न कुमार निवासी मालेरकोटला और गुरजीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब को तीन की-पैड मोबाइल और एक सिम कार्ड के साथ दबोचा गया।

विस्तार

पटियाला केंद्रीय जेल में तलाशी अभियान के दौरान रविवार को दो जेल वार्डर और पंजाब आर्म्ड पुलिस (पीएपी) के एक एसआई को नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार किया गया है। साथ ही, अंडर ट्रायल तीन नशा तस्करों से तीन की-पैड मोबाइल भी मिले हैं। पंजाब के जेल मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने ट्वीट कर बताया कि चेकिंग के दौरान जेल वार्डर नरेश कुमार व राजीव कुमार और एसआई को नशीले पदार्थों के साथ दबोचा गया। 

आरोपियों से जर्दे की पुड़िया और बीड़ी के बंडल मिले हैं। एफआईआर दर्ज कर आरोपियों को एसटीएफ के हवाले किया गया। तत्काल प्रभाव से जेल वार्डरों को निलंबित कर दिया गया है। बैंस के मुताबिक मिशन क्लीन जेल आगे भी जारी रहेगा। रविवार को एसएसपी दीपक पारिक व जेल अधीक्षक मनजीत सिंह टिवाणा की अगुवाई में 350 पुलिस व जेल मुलाजिमों ने पटियाला जेल में करीब चार घंटे तलाशी अभियान चलाया। 

रविवार सुबह करीब छह बजे अभियान शुरू हुआ, जो सवा 10 बजे तक चला। इस दौरान जेल के सभी सेल और बैरक की तलाशी ली गई। अभियान में एसपी (सिटी), एसपी (ट्रैफिक), 20 थानों के प्रभारी, विभिन्न डीएसपी भी शामिल रहे। इस दौरान नशा तस्कर सुखदीप सिंह निवासी टोहाना, शत्रुघ्न कुमार निवासी मालेरकोटला और गुरजीत सिंह निवासी फतेहगढ़ साहिब को तीन की-पैड मोबाइल और एक सिम कार्ड के साथ दबोचा गया।

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here