बिजनौर गोलीबारी में दो लोग घायल , पुलिस ने किया केस दर्ज

0
168

बिजनौर34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोलीबारी में दो घायल।

बिजनौर में घर के बाहर खड़े परिवार पर दबंग पक्ष ने फायरिंग करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। इस फायरिंग में तीन लोग घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। सरेआम फायरिंग से गांव में हड़कंप मच गया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस आरोपितों पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

मामला बिजनौर के मंडावर थाना क्षेत्र के शादीपुर का है, जहां देर शाम गांव में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई। जब गांव में अचानक फायरिंग होनी शुरू हुई। इस मामले में डॉक्टर विजयपाल सिंह ने थाने में तहरीर देकर बताया कि देर शाम लगभग साढ़े सात बजे वह अपने परिवार के साथ अपने घर के बाहर खड़े थे। तभी अचानक जान से मरने की नियत से महेंद्र, हेमेंद्र, सुरेंद्र और मोहित हथियारों के साथ आए। साथ ही उन पर फायरिंग करनी शुरू कर दी। जिसमें नरेंद्र व हुकुम सिंह घायल हो गए। फायरिंग की आवाज से गांव में अफरा-तफरी मच गई। फायरिंग करने वाले मौके से फरार हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं मंडावर थानाध्यक्ष श्यामवीर सिंह ने बताया की पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में जांच की जा रही।

खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here