Two factions clashed, swords and sticks also went, a 5-year-old innocent was shot; chaos in the area | दो गुट भिड़े, तलवारें-लाठी-डंडे भी चले, 5 साल के मासूम को लगी गोली; इलाके में अफरा-तफरी

0
110

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Two Factions Clashed, Swords And Sticks Also Went, A 5 year old Innocent Was Shot; Chaos In The Area

भोपालएक घंटा पहले

भोपाल के ऐशबाग इलाके के खटीक मोहल्ले में दो दिन पहले बच्चों के बीच हुआ विवाद रविवार की शाम खूनी संघर्ष में बदल गया। एक पक्ष के तीन भाइयों ने दूसरे पक्ष पर फायरिंग कर दी। इस गोलीबारी में छर्रे लगने से दो महिलाएं और पांच साल के बच्चे समेत पांच लोग घायल गए। घायलों का प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर दो भाइयों को हिरासत में लिया है।

ऐशबाग पुलिस के मुताबिक खटीक मोहल्ले में 25 मार्च को अरविंद खटीक और अजय किरार के बीच बच्चों के विवाद को लेकर झगड़ा हुआ था। इसमें अजय की पत्नी के सिर में अरविंद के भाई ने बोतल मार दी थी। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मारपीट का केस दर्ज किया था। बाद में दोनों पक्षों में समझौता हो गया था। रविवार को सुनीता के भाई राकेश चौधरी और विनोद चौधरी अपने-अपने परिवार के साथ ब्यावरा से सुनीता को देखने आए थे। इसी मोहल्ले में सुनीता की मौसी भी रहती हैं। राकेश और विनोद मोहल्ले में लोगों से बात कर रहे थे कि सुनीता की कोई गलती थी क्या। यह देख अरविंद और उसके भाई पवन और अर्जुन भड़क गए।

इसके बाद अरविंद ने लाइसेंसी बंदूक से घर की बालकनी से फायरिंग शुरू कर दी। यह देख मोहल्ले में भगदड़ मच गई। गोलियों के छर्रे राकेश, विनोद, दोनों की पत्नियों व सुनीता के पांच साल के बेटे के लगे। राकेश की गर्दन में छर्रे लगे हैं, जबकि एक महिला के सिर में भी छर्रा लगा है। सुनीता के परिजनों का कहना है कि अरविंद के साथ उसके भाई पवन, अर्जुन, पुरुषोत्तम और लक्ष्मण पांचों लोगों द्वारा फायरिंग की जा रही थी। एडिशनल डीसीपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी का कहना है कि अरविंद खटीक ने लाइसेंसी बंदूक से गोली चलाई है। उसके भाई सहयोगी थे। अरविंद की तलाश की जा रही है।

चारों भाइयों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं
सुनीता के भांजे राहुल ने बताया कि रविवार को सुनीता के ब्यावरा में रहने वाले भाई राकेश चौधरी, विनोद अपनी पत्नी व बच्चों के साथ ऐशबाग सुनीता के देखने घर पहुंचे थे। यहीं पास सुनीता की मौसी रहती हैं। शाम करीब साढ़े छह बजे राकेश और विनोद मोहल्ले में पता लगा रहे थे कि दो दिन पहले हुए विवाद में कहीं उनकी बहन (सुनीता) की गलती तो नहीं है। वे इसकी पुष्टि करने गए थे। तभी चारों भाई अखिलेश, पवन, अर्जुन, पुरुषोत्तम बालकनी में आए। उन्होंने गाली-गलौज कर फायर करना शुरू कर दिया।

पांच साल के बेटे और भाई की गर्दन में लगी गोली
सुनीता ने बताया कि गोलियां चलते ही हम सब जान बचाकर भागे। गोली मुझे पैर में, पांच साल के बेटे किट्टू के पैर, पति अजय के हाथ, भाई राकेश की गर्दन, विनोद के हाथ, दोनों भाभी और मां इमरत को लगी। सुनीता का कहना है कि गोलियों से हमारे परिवार के आठ लोग घायल हो गए। आरोपियों ने पहले भी बोला था कि एक दिन बड़ी लड़ाई होगी। आज उन्होंने हमला कर दिया। आरोपी ठगेले परिवार करोंद मंडी में आड़तिया का काम करते हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here