हाइलाइट्स
तुर्किये में मलबे में फंसे शख्स का सिगरेट फूंकता वीडियो वायरल.
तुर्किये के भूकंप में 12,000 से अधिक इमारतें या तो नष्ट हो गईं या गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त.
भारत ने भूकंपों के बाद तुर्की और सीरिया को मदद देने के लिए ‘ऑपरेशन दोस्त’ शुरू किया.
अंकारा. तुर्किये (Turkiye) में आए भीषण भूकंप (Earthquake) के बाद मलबे के ढेर में बदल गई इमारतों के नीचे दबे लोगों को निकालने का काम जोर-शोर से जारी है. इस दौरान कई तरह की घटनाओं के वीडियो सामने आए हैं. बहरहाल एक नए वीडियो ने दिखाया है कि जब जान पर बनी हो तो भी कोई इंसान नशे की लत को नहीं छोड़ पा रहा है. एक अनाम शख्स को जो तुर्की-सीरिया भूकंप के मलबे के नीचे फंसा हुआ था, उसे सोशल मीडिया पर लोग कई तरह के नाम दे रहे हैं. उसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. जिसमें देखा गया कि जब बचावकर्मी उसे मलबे से बाहर निकाल रहे थे, तब भी वह लगातार सिगरेट फूंकता जा रहा था.
ट्विटर पर शेयर किए गए वीडियो में दिखाया गया है कि सीरिया और तुर्किये में भूकंप के तुरंत बाद एक शख्स को मलबे से बचाकर निकाला जा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि शख्स लगातार सिगरेट पीते हुए इशारे कर रहा है. जब बचावकर्ता उसे बाहर निकालते हैं और उसे स्ट्रेचर पर लेटने में मदद करते हैं, वह घिसटते हुए भी लगातार सिगरेट पीते नजर आ रहा है. गौरतलब है कि तुर्किये में सोमवार को 7.8 तीव्रता का भूकंप आया. बाद में एक और 7.5 तीव्रता का भूकंप आया. इसके बाद भी भूकंप के कई झटके आए.
Adıyaman’da ağzında sigara ile enkazdan çıkarıldı; umut hep var pic.twitter.com/dHpRvBr2m1
— Zübeyde Sarı (@zubeydesariii) February 8, 2023
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Earthquake News, Earthquakes, Turkey
FIRST PUBLISHED : February 11, 2023, 11:00 IST