तुर्की के माराश शहर (Marash Earthquake) में 5,000 से अधिक भूकंप में जान गंवा चुके पहले ही सामूहिक कब्रों में दफनाए जा चुके हैं. अभी और कब्रों को खोदने का काम जारी है. अभी यहां कब्रों में लगातार शवों का आने का सिलसिला जारी है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि करीब 5 लाख लोगों की आबादी वाले तुर्की के माराश (Marash Turkey) शहर में 10,000 मृतकों को दफनाने की जरूरत पड़ सकती है. (Image: AFP)