Turkey syria earthquake many thousands people died and injured weather challenge rescue operation

0
84

अदना. तुर्की और सीरिया में भूकंप के कहर के चलते मरने वालों का आंकड़ा 15 हजार के पार पहुंच गया है. व्यापक तबाही के बीच मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. करीब 50 हजार से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं बड़ी तादाद में लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं. भारत, चीन और अमेरिका सहित कई देशों ने तुर्की और सीरिया को मदद भेजी है. इसमें बचाव दल के साथ-साथ मेडिकल व्यवस्था और राहत सामग्री शामिल है.

वहीं अभी भी तुर्की और सीरिया में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. इसी कड़ी में यूनाइटेड स्टेस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक तुर्की के नूरदगी शहर में एक बार फिर 4.3 की तीव्रता से आए भूकंप के झटके महसूस किये गए हैं. भूकंप से आई तबाही के बाद मलबे के नीचे फंसे लोगों के जिंदा होने की अभी भी आशंका है. इसको देखते हुए राहत-बचाव कार्य काफी संभलकर चल रहा है, जो जिंदा हैं, वो मलबों के ढेर में अपनों को ढूंढ रहे हैं. दिनरात मलबे की खुदाई चल रही है. वहीं बढ़ती ठंड और बर्फबारी के चलते रेस्क्यू ऑपरेशन में परेशानी हो रही है. जमा देने वाले तापमान में मलबे के नीचे दबे हुए लोगों को अब कई मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है.

आंकड़ों के मुताबिक तुर्की और सीरिया में मलबे के नीचे फंसे हुए लोगों को सुरक्षित बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन में करीब एक लाख लोग जुटे हुए हैं, जिसमें अलग-अलग देशों की ट्रेंड टीमें भी जुटी हुई हैं. हालांकि फिर भी रेस्क्यू करने वाले लोगों की संख्या बहुत कम है. लोग मलबे के अंदर से चीख रहे हैं, लेकिन उन्हें बाहर निकालने वाला कोई नहीं है. आइए जानते हैं तुर्की-सीरिया में आए भूकंप के बड़े अपडेट्स…

अधिकारियों और चिकित्सकों ने कहा कि सोमवार को आए 7.8 तीव्रता के भूकंप से तुर्की और सीरिया में 15000 लोगों की मौत हो गई है. जैसे-जैसे रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से बढ़ रहा है, वैसे मृतकों और घायलों के आंकड़े भी बढ़ रहे हैं.

विदेश मंत्रालय (MEA) ने बुधवार को ‘ऑपरेशन दोस्त’ का ब्योरा देते हुए कहा कि दस भारतीय नागरिक भूकंप प्रभावित तुर्की के दूरदराज के हिस्सों में फंसे हुए हैं और एक नागरिक लापता है.

विदेश मंत्रालय के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 10 भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि लापता भारतीय नागरिक माल्टा में तुर्की की व्यापारिक यात्रा पर था. विदेश मंत्रालय के सचिव (पश्चिम) संजय वर्मा ने बताया कि तुर्की में भारतीय अपेक्षाकृत सुरक्षित हैं. उन्होंने कहा कि सरकार तुर्की में लापता भारतीय के परिवार के सदस्यों के संपर्क में है.

विश्व स्वास्थ्य संगठन सोमवार के विनाशकारी भूकंप के बाद तुर्की और सीरिया में चिकित्सा आपूर्ति के साथ विशेषज्ञ टीमों और उड़ानों को तैनात कर रहा है. डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्येयियस ने बुधवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि सेवाओं के कोऑर्डिनेशन के लिए तीन लोगों की एक टीम भी रवाना होगी.

तुर्की पुलिस के एक ट्वीट के अनुसार, तुर्की की पुलिस ने तुर्की के घातक भूकंप के बारे में सोशल मीडिया पर “उत्तेजक पोस्ट” करने के मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

दक्षिणी तुर्की और उत्तरी सीरिया में 15,000 से अधिक लोगों की जान लेने वाले एक बड़े भूकंप के दो दिन बाद नेटब्लॉक्स इंटरनेट ऑब्जर्वेटरी ने बुधवार को कहा कि ट्विटर को तुर्की में प्रतिबंधित कर दिया गया है.

आपदा प्रभावित क्षेत्र में सरकार से और अधिक मदद की गुहार के बीच राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन सोमवार को आये भूकंप का केन्द्र रहे पजारकिक और आपदा से सबसे ज्यादा प्रभावित हाते प्रांत का दौरा करने वाले हैं.

विनाशकारी भूकंप के कारण बड़े पैमाने पर हुई तबाही के दो दिन बाद भी लोगों को मलबे से सुरक्षित बाहर निकाले जाने जैसी घटनाएं बहुत कम हैं. मलबे में ज्यादातर शव ही मिल रहे हैं. इतना ही नहीं, कड़ाके की सर्दी और लगातार महसूस हो रहे हल्के झटकों (आफटर शॉक) ने बचाव कार्य को और मुश्किल बना दिया है.

वहीं, पड़ोसी देश सीरिया में हालात और भी खराब हैं. पिछले 12 साल से गृह युद्ध और शरणार्थी संकट से जूझ रहे देश में तमाम ऐसे शहर और कस्बे भी भूकंप से प्रभावित हुए हैं जो संघर्ष के दौरान सरकार और विद्रोहियों द्वारा छोड़ दिये गए हैं. ऐसे शहरों/कस्बों में तो मदद की गुहार लगाते-लगाते लोगों की आवाज थक चुकी है.

भारत ने सीरिया को जी-20 के तहत मदद देने का ऐलान किया है. भारत लगातार तुर्की और सीरिया की मदद में जुटा हुआ है. तुर्की में अभी कई एनडीआरएफ की टीमें लोगों का रेस्क्यू करने में जुटी हुई हैं.

Tags: Earthquake News, Syria, Turkey

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here