Turkey Syria Earthquake Today: तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को आए शक्तिशाली भूकंप के चलते मृतकों की संख्या 8300 हो गई है. जबकि 45000 से अधिक लोगों के घायल होने की खबर है. तुर्की के उपराष्ट्रपति ने बताया कि 5894 लोगों की मौत हो गई और 34,810 लोग घायल हो गए हैं. वहीं सीएनन की रिपोर्ट के मुताबिक सीरिया में 2,032 लोगों की मौत हो गई है और 3849 लोग घायल हो गए हैं.
Source link