Turkey syria earthquake death toll more than 34 thousand again earthquake of magnitude 4 7 kahramanmaras

0
88

अंकारा. तुर्की और सीरिया (Turkey Syria Earthquake) में आए विनाशकारी भूकंप में जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 34000 हो गई है. वहीं घायलों की संख्या अब 1 लाख के करीब पहुंच गई है. बचाव अभियान अभी भी जारी है. मलबे के नीचे दबे लोगों को बचाने के लिए बचावकर्मी पिछले 5 दिन से कड़ाके की ठंड में लगातार मशक्कत कर रहे हैं. स्थानीय समय के मुताबिक रविवार को मृतकों की संख्या 34,105 हो गई है. तुर्की इमरजेंसी कोऑर्डिनेशन सेंटर (SAKOM) ने बताया कि तुर्की में भूकंप में अब तक 29,605 लोगों की मौत हो गई है.

सीरिया में 4,574 लोगों की मौत
वहीं सीरिया में भूकंप के चलते 4,574 लोगों की मौत हो गई है. सीरिया के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक सीरिया के उत्तरपूर्वी इलाके में 3,160 लोगों ने जान गंवाई है. स्टेट न्यूज एजेंसी के मुताबिक सरकार नियंत्रण क्षेत्र में 1,414 लोगों की मौत हुई है. वहीं WHO के निदेशक बहुत जल्द ही सीरिया के बागी इलाकों का दौरा भी कर सकते हैं. वहीं तुर्की-सीरिया सीमा पर स्थित Kahramanmaras शहर में स्थानीय समय के मुताबिक रविवार को एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किये गए. 4.7 की तीव्रता से भूकंप आया था.

तुर्की-सीरिया में लगातार आ रहे हैं भूकंप
बता दें कि बीते सोमवार से लेकर अभी तक तुर्की-सीरिया में लगातार भूकंप के झटके महसूस किये जा रहे हैं. तुर्किये में आये विनाशकारी भूकंप के छह दिनों बाद बचावकर्ताओं ने एक गर्भवती महिला और दो बच्चों समेत कुछ जीवित बचे लोगों को इमारतों के मलबे से निकाला. इस बीच जर्मन सरकार तुर्किए और सीरिया में भूकंप में बचे लोगों के लिए वीजा प्रतिबंधों में अस्थायी रूप से ढील देना चाहती है.

जर्मनी ने बढ़ाया मदद का हाथ
जर्मन गृह मंत्री नैन्सी फ़ेजर ने शनिवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘हम संकट के समय मदद का हाथ बढ़ा रहे हैं. हम जर्मनी में तुर्किये या सीरियाई परिवारों के लिए आपदा क्षेत्र से करीबी रिश्तेदारों को लाना संभव बनाना चाहते हैं.’

Tags: Earthquake News, Turkey

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here