हाइलाइट्स
तुर्की-सीरिया में भूकंप के जोरदार झटके
7.4 तीव्रता के भूकंप से हिली धरती
आपदा में अब तक 604 लोगों की दर्दनाक मौत
Turkey-Syria Earthquake: तुर्की-सीरिया (Turkey Syria Earthquake) में आए भूकंप से सैकड़ों लोगों की मौत हो गई. भूकंप के कारण यहां हाहाकार मचा हुआ है. देश के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) के अनुसार, कम से कम 66 आफ्टरशॉक्स ने दक्षिण-पूर्वी तुर्की और आसपास के क्षेत्र को 7.4 तीव्रता के भूकंप के बाद झटका दिया. सोमवार तड़के तुर्की और सीरिया में 7.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसमें 600 से अधिक लोगों की मौत हो गई.
भूकंप ने इमारतों को पूरी तरह से ढहा दिया. तड़के आए भूकंप के वक्त कई लोग सो रहे थे. तभी आए भूकंप से सैकड़ों लोगों ने जान गंवा दी. तुर्की में आपातकालीन सेवा के अधिकारियों ने प्रारंभिक मौत की संख्या 76 बताई गई थी. लेकिन अब तक 604 लोगों के मरने की पुष्टि की जा चुकी है. आपदा ने प्रमुख शहरों में दर्जनों अपार्टमेंट ब्लॉकों को ढहा दिया है. दक्षिण पूर्वी तुर्की में आई इस भीषण आपदा के बाद कोहराम मचा हुआ है.
VIDEO: तुर्की में भूकंप से भारी तबाही, ताश के पत्ते की तरह ढह गई इमारत, देखें वीडियो
राहत एवं बचाव कार्य जारी
राज्य की मीडिया और एक स्थानीय अस्पताल के अनुसार, सीरिया के सरकार-नियंत्रित हिस्सों के साथ-साथ तुर्की समर्थक गुटों के कब्जे वाले उत्तरी क्षेत्रों में भी कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई. टेलीविजन में दिखाया गया है कि तुर्की में लोग अपने पाजामे में बर्फ में खड़े होकर बचावकर्ताओं को क्षतिग्रस्त घरों के मलबे से खुदाई करते हुए देख रहे हैं.
यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा कि भूकंप स्थानीय समयानुसार सुबह 04:17 बजे करीब 17.9 किलोमीटर (11 मील) की गहराई पर आया. जिसके 15 मिनट बाद 6.7 तीव्रता के आफ्टरशॉक आए. तुर्की के एएफएडी आपातकालीन सेवा केंद्र ने पहले भूकंप की तीव्रता 7.4 बताई, और कहा कि इसके बाद दर्जनों आफ्टरशॉक्स आए. जिसमें कई लोगों की मौत हो गई. फिलहाल आपदा स्थलों पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी|
Tags: Earthquake, Syria, Turkey, World news
FIRST PUBLISHED : February 06, 2023, 13:23 IST