Turkey earthqauke more than 3800 people died india ndrf team america rescue team sent

0
47

अदन. तुर्की और पड़ोसी देश सीरिया में सोमवार को सिलसिलेवार तरीके से आए शक्तिशाली भूकंप (Turkey Earthqauke) के चलते अब तक 4000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 15 हजार से अधिक लोग घायल हो गए हैं. भूकंप (Earthquake) के चलते इमारतों को भारी नुकसान पहुंचा है. अभी हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका है, क्योंकि बचावकर्मी अब भी प्रभावित इलाकों में मलबे में फंसे लोगों की तलाश में जुटे हैं. दोनों देशों में भूकंप (Earthquake) का झटका सूर्योदय से पहले महसूस हुआ और लोगों को सर्दी तथा बारिश के बावजूद बाहर आना पड़ा. भूकंप के बाद अब भी झटके महसूस किये जा रहे हैं.

अलग-अलग शहरों में बचावकर्मी और निवासी ध्वस्त हुई इमारतों से जिंदा लोगों को निकालने में जुटे हुए हैं. भूकंप में ध्वस्त हुए तुर्किये के एक अस्पताल और सीरिया के गिने-चुने अस्पतालों से नवजातों सहित मरीजों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा. इस हादसे को लेकर तुर्किये के राष्ट्रपति रजब तैयन एर्दोअन ने कहा कि भूकंप वाले क्षेत्र में कई इमारतों का मलबा हटाने का काम जारी है. हम नहीं जानते कि मृतकों और घायलों की संख्या कितनी बढ़ेगी. आइए जानते हैं अब तक के बड़े अपडेट्स….

अधिक पढ़ें …

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here