Throated with a sharp weapon, went to his village, during that time the Naxalites carried out the incident | सुकमा में देर रात घर पहुंचा जवान तो घात लगाए नक्सलियों ने पकड़ा; सुबह गांव में मिला शव

0
156

सुकमा18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में माओवादियों ने एक सहायक आरक्षक की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी है। सहायक आरक्षक सुकमा पुलिस लाइन में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि जवान को उसी के गांव में मारा गया है। वारदात शनिवार देर रात की है। रविवार सुबह हत्या की जानकारी मिलते ही थाने के जवान मौके पर पहुंच गए। उन्होंने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भिजवाया है। मामला कुकानर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, सहायक आरक्षक लखेश्वर नाग अपने गांव बोदारास गया हुआ था। माओवादियों को लखेश्वर के गांव आने की जानकारी पहले ही लग गई थी। इस लिए करीब 5 से 7 की संख्या में माओवादी गांव के ही आस-पास में रेकी करने लगे थे। जब सहायक आरक्षक गांव पहुंचा तो नक्सलियों ने मौका देखते ही उसे पकड़ लिया। फिर धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद माओवादियों ने शव को गांव में ही फेंक दिया था।

5 दिनों में चौथी वारदात
दरअसल, 23 मार्च से 29 मार्च तक माओवादी अपना साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह मना रहे हैं। साम्राज्यवाद विरोधी सप्ताह के पहले दिन से ही माओवादी अलग-अलग जिलों में वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। नारायणपुर में सड़क काटी, बीजापुर में वाहन में आगजनी की, दंतेवाड़ा में हिरोली गांव के सरपंच की हत्या और अब सुकमा में सहायक आरक्षक को मारा है। फिलहाल सभी जिलों में पुलिस भी अलर्ट है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here