- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Three Singles Were Staged On The Second Day Of The Festival, 5 Singles Including Mahadwar, Love Bird, Etsy Khushi Will Be Staged On Sunday
इंदौर36 मिनट पहले
महाराष्ट्र साहित्य सभा के शार�
सौ वर्ष से भी अधिक पुरानी मराठी भाषियों की साहित्यिक संस्था महाराष्ट्र साहित्य सभा के 60वें शारदा उत्सव के तहत आयोजित 3 दिवसीय नाटय उत्सव के दूसरे दिन शाम को माई मंगेशकर सभागृह में मराठी नाटक और मराठी एकांकी का मंचन हुआ।
शनिवार शाम को नाटय उत्सव की शुरूआत प्रसिद्ध साहित्यकार और नाटककार धर्मवीर भारती के लिखे हुए एकांकी आवाज के मराठी रूपांतरण से हुई। इसे नाट्य भारती के राम जोग के निर्देशन में प्रस्तुत किया गया।

नाटक की प्रस्तुति के दौरान कलाकार
यह नाटक पत्रकारिता और पूंजीपतियों के द्वंद पर आधारित था। जिसमें एक पत्रकार के संघर्ष को बखूबी प्रदर्शित किया गया। इस नाटक में पूंजीपति का किरदार दिलीप लोकरे ने निभाया और पत्रकार का किरदार राम जोग ने निभाया।
इस नाटक के बाद पेजेस फ्रॉम हिस्ट्री नाम के नाटक का मंचन हुआ। यह नाटक भारत छोड़ो आंदोलन से लेकर आजादी तक के काल खंड में घटी हुई घटनाओं पर केंद्रित था। इसका निर्देशन मनोज प्रेम गिरि ने किया।
अनिल दामले ने बताया कि 27 मार्च यानी रविवार को दोपहर में महाद्वार, लव बर्ड, इति सी खुशी सहित 5 एकांकियों का मंचन होगा। प्रफुल्ल कस्तूरे ने बताया की नाटक मैं भाग लेने वाले सभी नाट्य कलाकारों को प्रमाण पत्र दिए जाएंगें।