Three local trains were cancelled, repair work continues, railway officer said – restoration work will continue till evening | 2 मालगाड़ियों में जबरदस्त टक्कर के बाद मार्ग हुआ था प्रभावित; 3 लोकल ट्रेन रद्द, मरम्मत कार्य जारी

0
166

बिलासपुर35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
खड़ी मालगाड़ी से टकराई थी आयरन लोड मालगाड़ी। - Dainik Bhaskar

खड़ी मालगाड़ी से टकराई थी आयरन लोड मालगाड़ी।

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन के रायगढ़ में दो मालगाड़ियों में हुई टक्कर के 7 घंटे बाद मुंबई-हावड़ा रूट शुरू हो सका है। हालांकि, मरम्मत कार्य के चलते तीन लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। रेलवे के अफसरों ने शाम तक मरम्मत काम पूरा होने की उम्मीद जताई है। यहां सोमवार को जामगांव स्टेशन में दो मालगाड़ियों में टक्कर होने के कारण 18 डिब्बे पटरी से उतर गए थे। बताया जा रहा है कि सिग्नल ओवरशूट होने के कारण यह हादसा हुआ है।

रेलवे के सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि सोमवार की शाम करीब 4.10 बजे हादसा उस समय हुआ, जब जामगांव में कोयला लोड मालगाड़ी पटरी पर खड़ी थी। उसी समय झारसुगुड़ा तरफ से आयरन लेकर आ रही दूसरी मालगाड़ी भी उसी ट्रैक पर तेज गति से आ रही थी। इसके बाद आयरन लोड मालगाड़ी ने खड़ी मालगाड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में दोनों गाड़ियों के 18 से डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए।

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हो गए डिब्बे

हादसे के बाद क्षतिग्रस्त हो गए डिब्बे

सात घंटे यातायात रहा बाधित
इस हादसे के बाद ट्रेनों को रोक दिया गया था। इस दौरान एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनों के साथ ही मालगाड़ियों को जहां के तहां खड़ी कर दिया गया। इधर, जानकारी मिलते ही बिलासपुर और संबलपुर से रेलवे के अधिकारी और बचाव दल पहुंचे। जिन्होंने मेन लाइन को पहले शुरू किया। करीब सात घंटे की मशक्कत के बाद मुख्य लाइन को चालू किया गया। इस दौरान 10 से अधिक एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया गया।

सिग्नल ओवरशूट का है मामला
दरअसल, इस हादसे के लिए सिग्नल ओवरशूट को कारण बताया जा रहा है। स्पष्ट है कि आयरन लोड मालगाड़ी की रफ्तार तेज थी। मतलब की उसे सिग्नल पास कर दिया गया था। लेकिन, जिस ट्रैक पर मालगाड़ी खड़ी थी। उसी ट्रैक पर दूसरी गाड़ी को कैसे पासिंग दी गई। यह जांच का विषय है।

मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल होने के साथ ही पलट गई थी

मालगाड़ी के डिब्बे डिरेल होने के साथ ही पलट गई थी

पटरी पर लाए जा रहे क्षतिग्रस्त डिब्बे
अफसरों ने बताया कि शुरूआत में मेन लाइन को चालू किया गया। इसके बाद से तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है, जो डिरेल हुई डिब्बों को पटरी पर लाने का प्रयास कर रहे हैं। दोपहर तक जामगांव स्टेशन में आधा दर्जन से ज्यादा डिब्बों को पटरी पर लाया गया है। अफसरों ने शाम तक काम पूरा होने की उम्मीद जताई है।

CG में 2 मालगाड़ियों में भीषण टक्कर:दोनों के 18 से ज्यादा डिब्बे पटरी से नीचे उतरे,कई ट्रेनों पर असर; मुंबई-हावड़ा रूट प्रभावित

कैसे हुआ हादसा, जांच के बाद होगी कार्रवाई
सीपीआरओ साकेत रंजन ने बताया कि पहली नजर में सिग्नल ओवरशूट के चलते हादसा होने की आशंका है। सिग्नल ओवरशूट कैसे और किन परिस्थितयों में हुआ, इसकी जांच कराई जाएगी। जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।

तीन गाड़ियों को किया गया रद्द

  • 29 मार्च को गाड़ी संख्या 08738/08737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 29 मार्च को गाड़ी संख्या 08263 टिटलागढ़-बिलासपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 30 मार्च को गाड़ी संख्या 08264 बिलासपुर-टिटलागढ़ पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here