बड़ी सादड़ी3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

बड़ी सादड़ी पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन के निर्देशन में संपत्ति संबंधित अपराधों में बरामदगी के संबंध में अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी के निर्देशन में गठित टीम द्वारा प्रकरण संख्या के अनुसार अभियुक्त, दीपक पिता प्रकाश कुमावत उम्र 24 वर्ष निवासी नाराणी थाना छोटी सादड़ी हाल बरेकन, मदन पिता मोतीलाल मोगीया उम्र 23 वर्ष निवासी भैरवी थाना धोलापानी हाल बरेकन, समंदर पिता अमृतराम जाट उम्र 40 वर्ष निवासी बिलोट को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण में गिरफ्तार सुधा अभियुक्त समंदर जाट निवासी बिलोट के मुताबिक सूचना प्रकरण के माल बरामदगी के दौरान मुलजिम समुंद्र जाट के रिहायशी मकान के अंदर अन्य चार मोटरसाइकिल और मिली, जिसकी निशानदेही को बरामद कर पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया।
इस कार्रवाई में थानाधिकारी कैलाश चंद्र सोनी, कॉन्स्टेबल पुष्पेंद्र सिंह, लक्ष्मीनारायण, विशंभर दयाल, लालसिंह, रुपाराम, सुरेश चंद्र, रामप्रसाद एवं थाने के जवान मौजूद रहे।