Thieves entered by breaking the skylight in two shops 150 meters away from the police station, one and a half lakh in cash and 25 thousand from the other | थाने से 150 मीटर दूर दो दुकानों में रोशनदान तोड़कर घुसे चोर, एक से नकद डेढ़ लाख व दूसरे से 25 हजार की चोरी

0
107

अंबिकापुर26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
रेडिमेड कपड़े की दुकान के अंदर फैला काउंटर का सामान। - Dainik Bhaskar

रेडिमेड कपड़े की दुकान के अंदर फैला काउंटर का सामान।

पुलिस एक वारदात के आरोपियों को पकड़ नहीं पा रही है कि ये दूसरी चोरी की वारदात सामने आ रही है। इस बार कोतवाली थाने से महज 150 मीटर दूर स्कूल रोड में रविवार रात चोरों ने दो दुकानों में चोरी की और किसी को भनक तक नहीं लगी।

सुबह जब दुकानें खुली तो चोरी की करतूत के बारे में पता चला। दोनों दुकानें आसपास हैं और पीछे का रोशनदान तोड़कर चोर इनके अंदर घुसे हैं। जिन दुकानों में चोरियां हुई हैं, उनमें एक रेडिमेड कपड़े जबकि दूसरी बर्तन की दुकान हैं। वारदात के बारे में पता चलने पर एसपी अमित कांबले भी मौके पर पहुंचे और आसपास के इलाके की पुलिस अधिकारियों के साथ जांच की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।

रेडिमेड कपड़ा दुकान संचालक राहुल तायल के अनुसार चोर काउंटर में रखे करीब 1 लाख रुपए, पूजा में इस्तेमाल किए गए चांदी के करीब पौन किलो वजन के सिक्के ले गए हैं। वहीं बर्तन दुकान के संचालक विरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार उनके यहां से काउंटर में रखे करीब 25 हजार रुपए चोरों ने पार कर दिए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

सिलसिले वार चोरी से पुलिसिंग पर उठ रहा सवाल
बीच शहर में एक ही रात दो चोरियों ने पुलिसिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं। सबसे खास बात यह है कि यहां से थाने की दूरी महज 150 मीटर होगी। इसी से लगे महामाया चौक में पुलिस का रात गश्त का फिक्स प्वाइंट भी होता है। इसके अलावा पुलिस की पेट्रोलिंग गाड़ियां भी रात में कई बार इधर से उधर दौड़ती हैं।

नहीं मिली सफलता: स्नेफर डॉग दुकान से निकलकर सीधे पीछे तरफ भागा
पुलिस ने स्नेफर डॉग की मदद ली। मास्टर ने दोनों दुकानों में काउंटर व वहां रखे अन्य को सुंघाकर डॉग को रवाना किया। डॉग दुकान से बाहर निकलने के बाद एक बार सदर रोड से गुरुद्वारा वाली गली तरफ निकला तो दूसरी बार दुकान से निकलने के बाद नगर निगम स्कूल परिसर तरफ गया और फिर भटक गया। इससे कुछ ज्यादा मदद नहीं मिल सकी।

जिस तरफ से चोर घुसे उधर है सुनसान इलाका
दोनों दुकानें नगर पालिका हायर सेकंडरी स्कूल के सामने वाले हिस्से में हैं। दुकान के पीछे स्कूल का कैंपस व नगर निगम की पानी टंकी है। पीछे तरफ काफी सुनसान रहता है। चोर इसी का फायद उठाकर पीछे की दीवार में लगे रोशन दान को तोड़कर अंदर घुसे और चोरी के बाद इसी रास्ते वापस निकलकर फरार हो गए। जिस तरह से चोरी हुई है, उससे वारदात में एक से अधिक चोरों के शामिल होने की आशंका पुलिस जता रही है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here