शहर के 550 टन गीले कचरे से तैयार होगी CNG, 400 सिटी बसें चलाई जाएंगी, पीएम मोदी कल करेंगे प्लांट का शुभारंभ

0
107

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • There Will Be A Profit Of 150 Crores From The Biomethanization Plant, Every Year The Company Will Pay 2.52 Crores Premium Every Year

इंदौर16 मिनट पहले

देश में स्वच्छता का पंच लगाने के बाद शहर इंदौर ने स्वच्छता में एक कदम और आगे बढ़ाया है। देवगुराड़िया स्थित ट्रेंचिंग ग्राउंड के 15 एकड़ क्षेत्र में BIO CNG प्लांट लगाया गया है। इसे लगाने में नगर निगम का एक भी रुपया खर्च नहीं हुआ है। इसे लगाने के लिए दिल्ली की कंपनी ने 150 करोड़ रुपए खर्च किये हैं। 19 फरवरी शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका वर्चुअल उद्धाटन करेंगे।

BIO CNG प्लांट में 550 टन टन वेस्ट से 19 हजार किग्रा बायो सीएनजी गैस तैयार होगी। यह सीएनजी फल, सब्जी, खराब खाना, हरी पत्ती और फूलों के वेस्ट से तैयार होगी। इससे शहर में 400 सिटी बसों को चलाया जाएगा। पहले चरण में 55 सीएनजी बसें इसी महीने से चलने लगेंगी। डीजल से चलने वाली बसों में बदलाव कर उनके इंजिन को सीएनजी से चलने लायक बनाया जाएगा

अभी नगर निगम को गीला कचरा निपटान में होने वाला खर्च भी बचेगा। हर साल मशीनरी, कर्मचारियों, केमिकल, रखरखाव सहित अन्य मामलों पर होने वाला खर्च भी बचेगा। निगम को इस प्रोजेक्ट से 150 करोड़ रुपए का फायदा होगा।

देशभर में अब वेस्ट टू वेल्थ आधारित कचरा निपटान पद्धति पर काम किया जा रहा है। जिसमें इंदौर सबसे आगे है। BIO CNG प्लांट की लगाने वाली कंपनी नगर निगम को 20 साल तक 2.52 करोड़ रुपए प्रीमियम हर साल देगी।

एअर क्वालिटी में होगा सुधार
कचरे से तैयार होने वाली गैस में से हर दिन 9500 किलो ग्राम सीएनजी गैस मिलने से एआईसीटीएसएल में नई बसें संचालित की जाएंगी। इसमें इंदौर को आय के साथ ही नगरीय परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी। BIO CNG प्लांट से 550 टन गीले कचरे का रोज निपटान होगा।

इसके साथ ही एअर क्वालिटी में काफी हद तक सुधार होगा। जिससे कार्बन क्रेडिट मिलेंगे। इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में बेचकर करोड़ों रुपए निगम को मिलेंगे। BIO CNG प्लांट आत्मनिर्भर भारत की कड़ी में एक अहम पहल होने के साथ ही पंद्रहवें वित्त आयोग द्वारा प्राथमिकता एवं निर्दिष्ट अनुदान प्राप्त करने में सहायक होगा।

अभी यहां की सीएनजी से दौड़ रही सिटी बसें
अक्टूबर 2017 में चोइथराम मंडी में बायो प्लांट लगाया था। इसके साथ ही ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे की छंटनी के साथ कंपोस्टिंग और सोलर पेनल के जरिए दोबारा उपयोग शुरू किया। BIO CNG प्लांट से सीएनजी बनाकर न सिर्फ बेची, बल्कि सिटी बसें भी चलाईं। प्रोजेक्ट को देख रहे साथ ही कार्बन गैसों का उत्सर्जन रोकने पर केंद्र ने इसे मंजूर किया है। नए सोलर प्लांट से सालाना 3.5 लाख कार्बन क्रेडिट हासिल किए जा सकेंगे। इसकी अनुमानित वैल्यू 2 से 4 लाख डॉलर 1.4 से 2.9 करोड़ रुपए लगभग है।

निगम को ऐसे मिलेगे 2.52 करोड़
शुरुआत में 50 से 100 टन गीले कचरा डाला जा रहा है, जिससे गैस भी बनना शुरू हो गई है। उद्घाटन के बाद रोजाना 19 हजार किग्रा गैस तैयार होगी, जिसमें आधी गैस निगम को बाजार भाव से 5 रुपए कम में मिलेगी। इसके साथ ही हर साल कंपनी द्वारा निगम को 2.52 करोड़ प्रीमियम के रूप में 20 सालों तक अदा करेगी।
अनूप गोयल, प्रभारी अधिकारी स्वच्छ भारत मिशन

ये है हमारे प्लांट की खास बाते
– दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा BIO CNG प्लांट
– दिल्ली की कंपनी ने 150 करोड़ रुपए में PPP (पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप) मॉडल पर तैयार किया है।
– निगम का तीसरा संयंत्र है, जहां गीले कचरे से हर दिन 17500 किलोग्राम बायो सीएनजी बनेगी।
– 400 सिटी बसों में होगा उपयोग
– 15 एकड़ में बना है प्लांट
– 550 टन टन वेस्ट से 19 हजार किग्रा बायो सीएनजी गैस तैयार होगी
– फल, सब्जी, खराब खाना, हरी पत्ती और फूलों के वेस्ट से तैयार होगी
– डीजल से चलने वाली बसों में बदलाव कर उनके इंजिन को सीएनजी से चलने लायक बनाया जाएगा
– पहले चरण में 55 सीएनजी बसें इसी महीने से चलने लगेंगी

इंदौर में अभी 3 BIO CNG प्लांट काम कर रहे
– इंदौर में चोइथराम मंडी के सामने 20 टन क्षमता का BIO CNG प्लांट को वर्ष 2018 में पीपीपी मोड में 11 करोड़ रुपए की लागत से तैयार किया गया। इससे हर दिन 20 टन कचरे से 800 किलो गैस तैयार की जा रही है।
– कबीट खेड़ी में 15 टन क्षमता का दूसरा BIO CNG प्लांट वर्ष 2019 में 8 करोड़ रुपये की लागत से तैयार हुआ था। यहां 600 किलो बायोगैस बनाई जा रही है। इससे निगम को हर माह सात लाख रुपए की कमाई हो रही है।

19 फरवरी को पीएम देंगे सौगात
इस प्लांट को पूरी तरह से 19 फरवरी को शुरू किया जाएगा। प्लांट का वर्चुअल शुभारंभ पीएम नरेनद्र मोदी करेंगे। सीएम शिवराजसिंह के यहां आएगे। इसके साथ सांसद लालवानी ओर शहर के बड़े राजनैतिक व्यक्तियों के साथ कई अधिकारी इस प्रोग्राम में शामिल होगे। कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कार्यक्रम में देश के 20 राज्यों से स्वच्छ भारत मिशन के मिशन डायरेक्टर शामिल होंगे तथा केंद्र सरकार एवं अन्य राज्यों के अधिकारीगण भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। वही देशभर के शहरो की निगम मे इसका लाइव प्रसारण किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here