सवाई माधोपुर33 मिनट पहले
आग बुझाते ग्रामीण।
बौंली थाना क्षेत्र के गोल गांव में आगजनी से हजारों का नुकसान हो गया। शनिवार शाम रामवतार के छप्परपोश के रसोई घर में सिलेण्डर भभकने के कारण भीषण आग लग गई। सिलेण्डर भभकने से आसपास के इलाके में अफरा तफरी मच गई। जिसके चलते आसपास के ग्रामीण दहशत के मारे इधर-उधर भागते नजर आए, हालांकि युवा टीम की हिम्मत और सुझ-बूझ से बड़ा हादसा टल गया।
स्थानीय सरपंच सियाराम मीना ने बताया कि आग लगने के बाद लोकेश रैगर, अजय, दीपचंद, दिनेश, सुरेश, मुरारी, रवि, चेतन, गोवर्धन, कालू, बाबूलाल व हेमराज रैगर आदि ने हिम्मत दिखाते हुए भभकते सिलेण्डर को छप्परपोश से बाहर निकाला। युवाओं ने एक गड्ढा खोदकर उसमें सिलेण्डर को डाल दिया। साथ ही मिट्टी व गीली रजाई डालकर आग पर काबू पाया।
घटनास्थल के आसपास कटी हुई फसल, ईंधन व सूखी लकड़ियां थीं। ऐसे में यदि समय रहते आग पर नियंत्रण नहीं पाया जाता तो पूरी बस्ती आग की जद में आ सकती थी। स्थानीय युवाओं ने आग पर करीब 20 मिनट मशक्कत के बाद काबू पाया गया। आगजनी में पीड़ित परिवार के बिस्तर, घरेलू सामान जलकर खाक हो गए।
सरपंच सियाराम मीना ने पीड़ित परिवार को संबल प्रदान करते हुए शीघ्र ही आवास सेशन करवाने का आश्वासन दिया है। वहीं स्थानीय प्रशासन को भी मौका रिपोर्ट तैयार करने के लिए सूचना दी गयी है। ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा देने की मांग की है।