The tap-water scheme tank collapsed and fell on the road, two people injured in Madhepura | डेढ़ साल पहले 35 लाख में हुआ था निमार्ण, दो दिन पहले शुरू हुई सप्लाई; आज टूटकर गिरी

0
160

मधेपुरा35 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
टूटा वॉटर टावर। - Dainik Bhaskar

टूटा वॉटर टावर।

मधेपुरा में बुधवार को नगर परिषद द्वारा खड़ा किया गया पानी टंकी ध्वस्त हो गया। नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 8 में बने इस वाटर टावर के गिरने से दो लोग जख्मी भी हो गए। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोपहर बाद अचानक वाटर टावर पर लगे दो प्लास्टिक की टंकी, टावर का बेस टूटने से टूट कर नीचे आ गिरा। इसके कारण रास्ते से गुजर रहे एक बाइक सवार घायल हो गए। जबकि रास्ते से गुजर रही एक महिला भी चपेट में आकर घायल हो गई। संयोग रहा इस हादसे में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ।

सड़क पर टूटकर गिरी पानी की टंकी।

सड़क पर टूटकर गिरी पानी की टंकी।

स्थनीय लोगों ने बताया, डेढ़ साल पहले इस वाटर टावर का निर्माण नगर परिषद के द्वारा करवाया गया था। लेकिन टावर से पानी की सप्लाई शुरू नहीं हुई थी। बीते दो-तीन दिनों से टावर के टंकी में पानी भर के साफ सफाई का काम किया जा रहा था। इसके साथ ही वाटर सप्लाई की जांच भी की जा रही थी। लेकिन आज अचानक वाटर टावर का बेस दरक गया और उस पर रखा टंकी नीचे सड़क पर आ गिरा। राजेश कुमार इस सड़क से अपने ससुराल जा रहे थे। वाटर टैंक उनके ऊपर ही आ गिरा । इससे वे सड़क किनारे गिर गए। हेलमेट पहने रहने के कारण अधिक चोट नहीं आई।

वहीं उनके पीछे पैदल आ रही महिला रशीदा खातून के भी पैर में इट के टुकड़े का चोट लग गया। इससे वह भी मामूली तौर पर घायल हुई। रशीदा ने बताया कि टंकी जब नीचे गिरा तो काफी आवाज किया। यदि कुछ और कदम आगे बढ़ी होती तो टंकी सीधे उसके ऊपर गिरता। घटना के बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजय कुमार ने हादसे के बारे में कुछ भी अस्पष्ट नहीं बताया। ना उन्हें संवेदक के नाम की जानकारी थी ना उन्हें योजना के लागत की। हालांकि स्थानीय लोगों ने बताया कि यह टंकी 35 लाख की लागत से बनाया गया था। लेकिन निर्माण के सालों बाद भी चालू नहीं हो पाया था और अब जब चालू करने की कोशिश हुई तो टंकी ही धराशाई हो गई।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here