The shop opened at night was targeted, more than a dozen cases of robbery were filed against the miscreants | रात को खुलने वाली दुकान को बनाते थे निशाना, बदमाशों पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज

0
254

हापुड़23 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा - Dainik Bhaskar

पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा

हापुड़ देहात और एसओजी टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ लूटपाट का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है। बदमाशों पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।

रात में खुली दुकान को बनाते थे निशाना

एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़ें गए बदमाश सुनसान वाली जगह पर लूट को अंजाम देते थे। हाईवे पर खुली दुकानों को निशाना बनाना बदमाशों के लिए आसान हो होता था। बदमाश की शिनाख्त सीसीटीवी कैमरों से हुई। बदमाशों द्वारा रेकी की जाती थी।उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया जाता था। एसपी ने बताया कि बदमाशों ने हापुड़ में हुई मेडिकल स्टोर संचालक के साथ भी चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था।

इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार

पकड़े गए दो बदमाशों पर 25 -25 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम सलमान निवासी कोटवाला, साजिद, सलीम उर्फ बद्दू निवासी कैंची वाली गली, सचिन निवासी डेयरी स्कनर नॉएडा, सुखविंदर निवासी मीरापुर सीकरी, बिजनोर, गुरकीरत निवासी जमालपुर खादर मुजफ्फरनगर बताया है। जबकि साजिद और सलीम पर 25-25 हजार का ईनाम है।

दो लूट का खुलासा

एसपी ने बताया की बदमाशों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। बदमाशों से एक लूटी हुई चैन, 7 जोड़ी पाजेब, 8 बिछुआ,3 हथफूल, एक सोने का हार सहित अन्य आभूषण बरामद किये हैं। बदमाशों से तीन तमंचा और बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने हापुड़ में मेडिकल स्टोर संचालक के अलावा हापुड़ के ही सराफ को भी गाजियाबाद के मसूरी हाइवे पर लूटा था। बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here