हापुड़23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस ने 6 बदमाशों को पकड़ा
हापुड़ देहात और एसओजी टीम ने मेडिकल स्टोर संचालक के साथ लूटपाट का खुलासा करते हुए 6 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। जिसमें दो बदमाशों पर 25-25 हजार का इनाम भी घोषित है। बदमाशों पर लूट के एक दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज है।
रात में खुली दुकान को बनाते थे निशाना
एसपी दीपक भूकर ने बताया कि पकड़ें गए बदमाश सुनसान वाली जगह पर लूट को अंजाम देते थे। हाईवे पर खुली दुकानों को निशाना बनाना बदमाशों के लिए आसान हो होता था। बदमाश की शिनाख्त सीसीटीवी कैमरों से हुई। बदमाशों द्वारा रेकी की जाती थी।उसके बाद ही घटना को अंजाम दिया जाता था। एसपी ने बताया कि बदमाशों ने हापुड़ में हुई मेडिकल स्टोर संचालक के साथ भी चेन लूट की घटना को अंजाम दिया था।
इनामी बदमाशों को किया गिरफ्तार
पकड़े गए दो बदमाशों पर 25 -25 हजार का इनाम भी घोषित है। पुलिस पूछताछ में बदमाशों ने अपने नाम सलमान निवासी कोटवाला, साजिद, सलीम उर्फ बद्दू निवासी कैंची वाली गली, सचिन निवासी डेयरी स्कनर नॉएडा, सुखविंदर निवासी मीरापुर सीकरी, बिजनोर, गुरकीरत निवासी जमालपुर खादर मुजफ्फरनगर बताया है। जबकि साजिद और सलीम पर 25-25 हजार का ईनाम है।
दो लूट का खुलासा
एसपी ने बताया की बदमाशों का लंबा चौड़ा आपराधिक इतिहास है। बदमाशों से एक लूटी हुई चैन, 7 जोड़ी पाजेब, 8 बिछुआ,3 हथफूल, एक सोने का हार सहित अन्य आभूषण बरामद किये हैं। बदमाशों से तीन तमंचा और बाइक बरामद की गई है। बदमाशों ने हापुड़ में मेडिकल स्टोर संचालक के अलावा हापुड़ के ही सराफ को भी गाजियाबाद के मसूरी हाइवे पर लूटा था। बदमाशों के खिलाफ अलग-अलग थाना क्षेत्र में दर्जन भर से अधिक लूट के मुकदमे पंजीकृत हैं।
-
हापुड़ में पुलिस ने पकड़े वाहन चोर: 20 लाख रुपए की 15 बाइक बरामद, पहले दिखाते थे फोटो, फिर चुराते थे बाइक, SP ने टीम को 25 हजार का ईनाम दिया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
हापुड़ में पुलिस ने दो वाहन चोर दबोचे: एक कार समेत 11 वाहन मिले, 30 सेकेंड में बाइक पार कर देते थे बदमाश, फर्जी नंबर प्लेट भी मिलीं
- कॉपी लिंक
शेयर
-
हापुड़ पुलिस ने 48 घंटे में पकड़े तीन बदमाश: लूटी हुई 60 हजार की नकदी बरामद, दाे महिलाओं से छीने थे रुपए, SP ने 10 हजार रुपए का ईनाम दिया
- कॉपी लिंक
शेयर
-
हापुड़ का फिरोज भी यूक्रेन में फंसा: वीडियो बनाकर सुनाया दर्द, बोला- 24 घंटे से नहीं खाया खाना, पानी का संकट, बंकर में गुजार रहे दिन-रात
- कॉपी लिंक
शेयर