2007 में बंद हुआ तो टीचिंग स्टाफ प्रतिनियुक्ति पर गया; 2017 में कॉलेज फिर शुरू, फैकल्टी नहीं लौटी

0
155

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • The Pt. Shivnath Shastri Government Ayurvedic College Of Burhanpur Was Started In The Year 1958, The Troubled Students Made Posting Of Teaching Staff To The Minister Of AYUSH.

बुरहानपुर15 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुरहानपुर के आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय के 50 छात्र अपनी पढ़ाई को लेकर परेशान हैं। दरअसल यहां टीचिंग स्टाफ की कमी बनी हुई है। पं शिवनाथ शास्त्री स्वशासी आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय यूं तो 1958 में शुरू हुआ था। मान्यता नहीं मिलने के कारण 2007 में बंद हो गया। 2007 तक यहां पदस्थ रहे चिकित्सा शिक्षक प्रतिनियुक्ति पर दूसरे कॉलेजों में अटैच हो गए। 2018 में नए भवन में कॉलेज को फिर शुरू किया गया। लेकिन फैकल्टी की कमी बनी है। प्रतिनियुक्ति पर गए 12 शिक्षक और 15 कर्मचारी आज तक वापस नहीं आए। परेशान छात्रों ने आयुष मंत्री रामकिशोर कांवरे से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री से टीचिंग स्टाफ की वापस पोस्टिंग करने की मांग की।

आयुष मंत्री से मिलने पहुंचे आयुर्वेद चिकित्सा छात्र

आयुष मंत्री से मिलने पहुंचे आयुर्वेद चिकित्सा छात्र

विभाग ने पांच को वापस भेजा, चार ने किया ज्वाइन

बुरहानपुर आयुर्वेद चिकित्सा छात्र संघ के पदाधिकारी डॉ.नरेन्द्र पटेल ने बताया कि हमारे ज्ञापन के बाद आयुष विभाग ने पांच फैकल्टी को वापस बुरहानपुर ज्वाइन करने का आदेश जारी किया। इनमें से एक टीचर ने अब भी ज्वाइन नहीं किया। शिक्षक और पर्याप्त स्टाफ न होने के कारण हमारी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। मेडिकल ऑफिसर्स के भरोसे कॉलेज चलाया जा रहा है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here