The procession of MLA Wajib Ali was taken out on an elephant, brother and supporters danced and fired joyfully | हाथी पर बैठाकर निकाला विधायक वाजिब अली का जुलूस, भाई और समर्थकों ने डांस करते हुए की हर्ष फायरिंग

0
265

भरतपुर14 मिनट पहले

नगर विधायक वाजिब अली के स्वागत में हर्ष फायरिंग।

बसपा के टिकट पर चुनाव जीतकर कांग्रेस में शामिल हुए नगर विधानसभा से विधायक वाजिब का शनिवार को उनके विधानसभा इलाके में स्वागत हुआ। बजट में नगर विधानसभा को मिलने वाली सौगात के लिए लोगों ने विधायक वाजिब अली का आभार जताया। इस दौरान विधायक वाजिब अली के परिजनों के कुछ वीडियो सामने आए हैं। जिनमें वे हथियारों से फायरिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कुछ समर्थक हथियार लहराते हुए डांस करते हुए भी दिख रहे हैं। इस दौरान विधायक वाजिब अली हाथी पर बैठे थे।

विधायक के चचेरे भाई ने की फायरिंग
वीडियो सामने आने के बाद फायरिंग करने वाला युवक विधायक वाजिब अली के चाचा का लड़का इंजमाम बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इंजमाम ने ही हथियार से फायरिंग कर रहा है। इतना ही फायरिंग करने का वीडियो और हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर भी डाली गई है।

कार की छत पर हथियार लेकर दिखे समर्थक
बजट में नगर विधानसभा को मिलने वाली सौगात को लेकर कल विधायक वाजिब अली का जोरदार स्वागत किया गया था। जिसमें उन्हें हाथी पर बैठाकर रैली निकाली गई। जगह-जगह विधायक का स्वागत किया गया। रैली में विधायक वाजिब अली के रिश्तेदार हाथों में हथियार लेकर नजर आए। कई जगह उन्होंने हर्ष फायरिंग भी की, लेकिन एक वीडियो में विधायक के भाई फायरिंग करते हुए कैद हो गए। इतना ही नहीं, हथियार लेकर एक समर्थक तो कार की छत पर बैठा नजर आया।

भाजपा ने की कार्रवाई की मांग
वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी का जिलाध्यक्ष शैलेश सिंह ने पुलिस से विधायक के परिजनों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। शैलेश सिंह ने कहा की विधायक के रिश्तेदारों ने हर्ष फायरिंग के साथ हथियारों को लेकर डांस करने को लेकर आपत्ति जाहिर की है। कहा कि उन्होंने हथियारों के साथ फोटो सोशल मीडिया पर डाले। भाजपा ने विधायक के रिश्तेदारों व समर्थकों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here