The police recovered 150 pieces of sipper from the youth, had gone out to sell the youth, the police caught | बेचने के लिए निकला था, मगर रास्ते में पुलिस ने दोबचा; 23 हजार की नशीली सिरप जब्त

0
105

जगदलपुरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
जगदलपुर में पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। - Dainik Bhaskar

जगदलपुर में पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है।

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में पुलिस ने नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक के पास से 150 नग सिरप बरामद की गई है। जिसकी कुल कीमत लगभग 23 हजार रुपए है। युवक स्कॉर्पियो वाहन से नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहा था। मुखबिर की सूचना के अनुसार पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। मामला जिले के बोधघाट थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिस को सूचना मिली थी कि, शहर के माड़िया चौक इलाके में एक युवक नशीली दवाइयों की तस्करी कर रहा है। शहर के युवकों को दवाइयां बेच रहा है। मुखबिर की इसी सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के माड़िया चौक में चेक पोस्ट लगाकर आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग करनी शुरू कर दी। इस दौरान एक सफेद रंग की स्कॉर्पियों वाहन को रुकवाया गया। वाहन की तलाशी ली गई, जिसमें से पुलिस ने लगभग 150 नग नशीली सिरप बरामद की।

50 नग नशीली सिरप बरामद की।

50 नग नशीली सिरप बरामद की।

जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम अंकित कश्यप बताया। आरोपी दंतेवाड़ा जिले के गीदम का रहने वाला है। जगदलपुर ASP हेमसागर सिदार ने बताया कि युवक की गिरफ्तारी के बाद पूछताछ की जा रही है। साथ ही इतनी भारी संख्या में नशीली दवाइयां इसने कहां से लाई इस बारे में भी पता लगाया जा रहा है। नशीली दवाइयों की तस्करी करने वाले चैन तक जल्द ही पुलिस पहुंचेगी और तस्करों पर लगाम लगाई जाएगी।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here