The passenger went on the railway track spitting gutka, fell down, the goods train arrived, 30 coaches crossed, still escaped | गुटका थूकने रेलवे ट्रैक पर गया यात्री, नीचे गिरा, आ गयी मालगाड़ी, 30 डिब्बा हो गया पार फिर भी बच निकला

0
125

फरीदाबाद4 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर का  है रहने वाला यात्री धनीराम, गीता जयंती एक्सप्रेस पकड़ने गुड़गांव से आए थे फरीदाबाद। - Dainik Bhaskar

मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर का  है रहने वाला यात्री धनीराम, गीता जयंती एक्सप्रेस पकड़ने गुड़गांव से आए थे फरीदाबाद।

ओल्ड फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर सोमवार की शाम करीब सवा सात बजे एेसी घटना हुई कि जिसने भी देखा दांतों तले उंगली दबा ली। हुआ यूं कि एक यात्री प्लेटफार्म नंबर तीन पर अपने परिवार के साथ बैठकर गीता जयंती एक्सप्रेस का इंतजार कर रहा था। अचानक यात्री गुटका थूकने ट्रैक के पास पहुंच गया और वहीं गिर गया। तभी एक मालगाड़ी आ गयी। मालगाड़ी का 30 कोच उसके ऊपर से गुजर गया और उसे खरोंच तक नहीं आयी।

ट्रेन गुजरने के बाद परिजन ट्रैक पर पहुंचे और उसे उठाकर प्लेटफार्म पर ले अाए। यात्री को सही सलामत देखकर वहां मौजूद यात्री दंग रह गए। यात्री की पहचान मध्य प्रदेश के जिला छतरपुर, गांव निबाड़ी निवासी धनीराम के रूप् में हुई।

मौके पर मौजूद यात्रियों ने बताया कि धनीराम की जिदंगी और माैत के बीच में चंद कदम का फांसला रह गया था। लेागों ने बताया कि यात्री धनीराम रेलवे ट्रैक पर गिरते ही स्लीपर पर सीधे लेट गया। उसके ऊपर से मालगाड़ी के करीब 30 कोच गुजर गए। लेकिन यात्री को खरोंच तक नहीं आयी। प्लेटफार्म पर बैठे यात्री धनीराम के परिजनों का उस दृश्य को देखकर होश उड़ गए थे। उन्हें भरोसा नहीं था कि धनीराम जिंदा बचा होगा। ट्रेन के जाने के बाद जब परिजन रेलवे लाइन पर उतरकर उसे उठाया तो धनीराम जिंदा खड़ा हो गया। तब परिजनों ने राहत की सांस ली। धनीराम को भी ये नहीं पता चला कि उसके साथ क्या हुआ था। उसने बताया कि वह गुटखा थूकने गया था। वह ट्रैक पर कैसे गिर गया और मालगाड़ी कब आ गयी, कुछ पता नहीं।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here