- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- The OTT Platform Opened A New Path, Otherwise We Would Have Died Of Hunger And Despair In The Lockdown.
इंदौर35 मिनट पहले
ओ री चिरैया… गाना तो आपको याद होगा। उस गीत के मशहूर लेखक और गीतकार अभिनेता स्वानंद किरकिरे ने ओटीटी प्लेटफॉर्म, द कश्मीर फाइल्स और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर खुल कर बात की। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा रास्ता खुला है जिसने एक्टिंग और फ़िल्म मेकिंग की तस्वीर बदल दी है। लॉकडाउन में यदि ओटीटी प्लेटफॉर्म न होता तो हम दिखाने वाले भूखे मर गए होते और देखने वाले डिप्रेशन में…। उन्होंने इस अवसर पर ‘ओ री चिरैया’ गाना भी गाया।
हालांकि इस प्लेटफॉर्म पर जो सेक्स कंटेंट और गाली गलौज का ट्रेंड चल पड़ा है, उसके मैं ख़िलाफ़ हूँ। असल में शुरुआत में किसी ने ऐसा कंटेंट बनाया और वो चल गया इसलिए अब एक माइंडसेट बन गया है कि उत्तेजित करता कंटेंट ही बिकेगा। जबकि यह सच नहीं है। दरअसल प्रेस्टीज कॉलेज के पांचवें फिल्म फेस्टिवल की आख़िरी शाम उनकी म्यूजिकल इवनिंग के नाम रही।
गुलजार हैं मेरे आदर्श
स्वानंद ने बताया कि वे गुलजार को अपना आइडियल मानते हैं और उन्हीं से प्रेरित होकर वे लेखन में आए। गुलजार के लिए उन्होंने कहा कि जितनी मोहब्बत उन्हें फिल्मों से मिली उतना प्रेम व आदर उन्होंने हिंदी उर्दू पट्टी के साहित्यकारों-सुखनवरों से पाया।