- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- The Nights Are Cold And The Days Hot; There Is A Difference Of 20 Degrees In The Temperature Of Both, The Mercury Is Close To 40 Degrees.
भोपाल3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पानी में ‘पन्ना’। वन विहार।
- 1.40 डिग्री के इजाफे के साथ 19.8 डिग्री पर पहुंचा रात का पारा
शहर में 3 दिन से अजीब सा मौसम बना है। दिन में तपिश और रात में ठंडक हो रही है। सोमवार को दिन का तापमान 40 डिग्री के करीब पहुंच गया, जबकि पिछले 2 दिन से रात का तापमान 20 डिग्री से कम है। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि ड्यू पॉइंट यानी ओसांक बिंदु माइनस में है। ऐसा नमी कम होने की वजह से हुआ है।
मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि सामान्यतः ऐसा जनवरी में होता है, मार्च में कभी कभार ही ऐसी नौबत आती है। शहर में दिन और रात के तापमान का अंतर 20 डिग्री तक पहुंच गया। दिन का तापमान 39.8 डिग्री और रात का तापमान 19.8 डिग्री दर्ज किया गया।
रात के तापमान में 1.4 डिग्री का इजाफा हुआ। रविवार रात 11 बजे के बाद शहर में ठंडक थी। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक डॉ. जीडी मिश्रा के मुताबिक शहर में 8 दिन बाद दिन में पारा 39 डिग्री पार पहुंच सका। इस सीजन में यह सबसे ज्यादा तापमान है। यह सामान्य से 4 डिग्री ज्यादा रहा।
