प्राचीनतम मंदिरों में शामिल है दोनों ही मंदिरों का नाम, हजारों भक्त जुड़े है

0
166

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • The Name Of Both The Temples Is Included In The Oldest Temples, Thousands Of Devotees Are Associated.

इंदौर16 मिनट पहले

आज के दर्शन

इंदौर के प्रसिद्ध खजराना गणेश मंदिर और रंजीत हनुमान मंदिर से हजारों भक्तों की आस्था जुड़ी हुई है। बड़ी संख्या में भक्त यहां पर दर्शन करने आते हैं। शुक्रवार को गिराना गणेश मंदिर में भगवान गणेश का भव्य श्रृंगार किया गया। भगवान गणेश का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें शुद्ध घी और सिंदूर लगाया। भगवान को नए वस्त्र पहनाए। गजानन के साथ ही उनके आसपास विराजित रिद्धि और सिद्धि व शुभ और लाभ का काफी सुंदर श्रृंगार किया गया। विभिन्न प्रकार के फूलों से बनी माला भगवान गणेश को पहनाई। सिहासन के आसपास भी भव्य सजावट फूलों से की गई। पूरे विधि विधान के साथ भगवान का पूजन अर्चन कर आरती की। चांदी के पात्र में भगवान गणेश को मिठाई का भोग अर्पित किया। मंदिर के पुजारी पंडित सतपाल महाराज ने बताया मंदिर की स्थापना 1735 में हुई थी। इंदौर के प्राचीनतम मंदिरों में खजराना गणेश मंदिर का नाम शामिल है।

रणजीत हनुमान जी का हुआ भव्य श्रृंगार

रणजीत हनुमान जी का हुआ भव्य श्रृंगार

इधर, रणजीत हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी का भी सुंदर सिंगार हुआ। हनुमान जी का पंचामृत से अभिषेक कर उन्हें तेल और सिंदूर का चोला चढ़ाया। भगवान को नए वस्त्र पहनाए। आंकड़े के पत्तों पर चंदन से सीता-राम लिखकर पत्तों की माला हनुमान जी को अर्पित की गई। हनुमान जी के सिहासन के आसपास फूलों की पंखुड़ियों से सजावट की। मंदिर के पुजारी और भक्तों ने मिलकर हनुमान जी की आरती की। हनुमान जी को फलों और मिठाई का भोग अर्पित किया। मंदिर के पुजारी पंडित दीपेश व्यास के मुताबिक इंदौर का रणजीत हनुमान मंदिर करीब 135 साल पुराना है।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here