अजमेर9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आरोपी ने भेजे दस्तावेज।
अजमेर में सरकारी स्कूल के इंगलिश टीचर के साथ ऑनलाइन ठगी का मामला सामने आया। खुद को दिल्ली निवासी आर्मी मैन बताया और मकान किराए देने के नाम पर झांसा देकर खाते से 36 हजार 301 रुपए विड्रोल कर लिए। पीड़ित ने आदर्श नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है।

विश्वास दिलाने के लिए पीड़ित को परिवार सहित खुद की फोटो भी व्हाट्सऐप पर भेजी।
नारीशाला के पीछे, अशोक विहार कॉलोनी अजमेर निवासी मुरारी लाल वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा ने बताया कि वह नांदला के सरकारी स्कूल में इंगलिश टीचर है। उन्होंने मकान किराए पर देने के लिए विज्ञापन दिया। इसके बाद एक कॉल आया और खुद का नाम अमित कुमार बताया। अमित ने बताया कि वह आर्मी में है और दिल्ली से उसका अजमेर ट्रांसफर हो गया है। ऐसे में उसे मकान किराए पर लेना है।
इसके बाद उसने मकान किराया व एडवांस किराया देने के लिए झांसा दिया और कहा कि उनके अकाउंट में एक रुपए दोगे तो दो रुपए आ जाएंगे। शुरूआत में ऐसा कर और खुद के दस्तावेज व फोटो भेजकर विश्वास जमाया और बातों में फंसाकर 16 हजार 500,16 हजार 500,3 हजार 300 और 1 रुपए यानि कुल 36 हजार 301 रुपए ठग लिए। जब बैंक में जाकर जानकारी ली तो पता चला कि यह पैसा संजय नाम के व्यक्ति के खाते में गया है। पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक कन्हैयालाल को दी है।

विश्वास दिलाने के लिए पीड़ित को केंटीन के कार्ड की फोटो भी व्हाट्सऐप पर भेजी।