- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Dhar
- The Effigy Of The Insurance Company Was Burnt, The Memorandum Submitted To The Chief Minister, Said Will Protest If The Demand Is Not Met
धार23 मिनट पहले
धार के त्रिमूर्ति चौराहे स्थित अभिव्यक्ति स्थल पर मंगलवार को दो घंटे भारतीय किसान संघ की जिला इकाई ने किसानों के हित में एक दिनी धरना दिया। किसान संघ ने धरना स्थल से कृषि विभाग कार्यालय तक बीमा कंपनी के पुतले की रैली निकाली। उसकी जूते और चप्पल से पिटाई की और जला दिया। किसान संघ ने अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भी सौंपा ।
जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष हरीश पटेल ने बताया कि 12 फरवरी को साल 2020-21 खरीफ और रबी फसल की बीमा दावा राशि, सिंगल क्लिक के माध्यम से जिले के पात्र किसानों के खाते में भेजी गई थी। लेकिन बीमा कंपनी ने किसानों के खाते में उनके पटवारी हलके में हुए नुकसान के अनुपात में बहुत कम राशि डाली। साथ ही कुछ स्थानों पर कंपनी ने एक पटवारी हलके में प्रति हेक्टयर अलग-अलग राशि डाली।
ऐसे में बीमा कंपनी ने फसल बीमा राशि बांटने में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की प्रचलन मार्गदर्शिका के नियमों काे ताक पर रखकर अनियमितता की। जिसके कारण ही किसानों में सरकार के प्रति आक्रोश है। ज्ञापन में मांग की गई कि 7 दिनों में संबंधित बीमा कंपनी द्वारा दोनों मौसम की अधिसूचित फसलों की रिपोर्ट उपलब्ध करवाई जाए। अन्यथा ‘घेरा डालो, डेरा डालो’ आंदोलन किया जाएगा।
ऋण जमा करने की तिथि बढ़ाई जाए
किसान संघ ने बीमा कंपनी को लेकर सौंपे ज्ञापन के साथ एक अन्य ज्ञापन में जिला सहकारी बैंक में ऋण जमा कराने की तिथि बढ़ाने की मांग की। संघ के पदाधिकारियों के अनुसार, 28 मार्च की जगह 30 अप्रैल तक ऋण जमा करने दिया जाए। क्योंकि सोयाबीन की फसलों के रुपए रबी की फसल बोने में किसान खर्च कर देता है और रबी की फसल आने के बाद ही ऋण जमा करता है।