
पेट्रोल पंप(सांकेतिक)
– फोटो : सोशल मीडिया
ख़बर सुनें
विस्तार
हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के अंब में एक कार में 3,500 रुपये का पेट्रोल भरवाकर चालक वाहन सहित फरार हो गया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों की तरफ से उसे पकड़ने की कोशिश भी की गई। लेकिन वह उसे पकड़ पाने में कामयाब नहीं हो सके।
कार में पेट्रोल भरवाकर बिना रुपये देकर भागने की यह घटना मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। ऊना रोड अंब स्थित पेट्रोल पंप में हुई घटना के संबंध में पुलिस को सूचना दी गई है। एसपी ऊना अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस को इस संबंध में सूचना मिली है। मामले की जांच की जाएगी।