The accident happened due to bursting of horse pipe, the driver jumped and saved his life, the animal food bags scattered in the car | हॉर्स पाइप फटने से हुआ हादसा, ड्राइवर ने कूद कर बचाई जान गाड़ी में लदे पशु आहार के कट्‌टे बिखरे

0
177

  • Hindi News
  • Local
  • Rajasthan
  • Pali
  • The Accident Happened Due To Bursting Of Horse Pipe, The Driver Jumped And Saved His Life, The Animal Food Bags Scattered In The Car

पाली।4 मिनट पहले

खाई में गिरा ट्रेलर।

पाली जिले के सेंदड़ा थाना क्षेत्र में हाइवे पर सोमवार दोपहर को पशु आहार से भरा एक ट्रेलर ओवरब्रिज से नीचे उतरते समय असंतुलित होकर करीब 200 फीट गहरी खाई में जा गिरा। समय रहते ड्राइवर ने कूद कर अपनी जान बचाई।

सेंदड़ा SHO मनोज सामरिया ने बताया कि पशु आहार से भरा एक ट्रेलर पालनपुर से ब्यावर की तरफ आ रहा था। सेंदड़ा थाना क्षेत्र में ओवरब्रिज से उतरते समय अचानक ट्रेलर का हॉर्स पाइप फट गया। इससे ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर तोड़ करीब 200 फीट गहरी खाई में गिरने लगा। यह देख ट्रेलर के ड्राइवर अलवर जिले के नांगल संतों खेड़ा खैरथल निवासी सुंदनलाल पुत्र लच्छू गुर्जर ने कूद कर अपनी जान बचाई। ट्रेलर निकलवाने के लिए शाम तक पुलिस मशक्कत करती रही।

दिल्ली लेकर जा रहा था पशुआहार

ड्राइवर गुजरात के पालनपुर से भरकर पशुआहार दिल्ली ले जा रहा था। सेंदड़ा हाइवे पर अचानक हॉर्स पाइप फटने से ट्रेलर सड़क किनारे खाई में गिर गया। ट्रेलर में भरे पशु आहर के कट‌्टे भी वहां बिखर गए।

खबरें और भी हैं…

Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here